<div class="paragraphs"><p>मामले में आरोपी गौरव को लेकर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।</p></div>

मामले में आरोपी गौरव को लेकर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

 
अपराध

कोटा: ट्यूशन टीचर के कमरे में मिली नाबालिग बच्ची की लाश,पिता ने कहा हमारे विश्वास का कत्ल कर खुशियां छीन ली

Ranveer tanwar

राजस्थान में नाबालिक लड़कियों पर अत्याचार की घटना बढ़ती ही जा रही है। वही एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में एक दिन में 18 रैप केस के मामले दर्ज़ होते है। राजस्थान के कोटा में नाबालिक लड़की का ब्रूटल मर्डर केस सामने आया है।

14 साल की बच्ची की ट्यूशन टीचर के कमरे में लाश मिलने के मामले में पूरा परिवार हैरान है। पिता कहा कहना है कि हम तो ट्यूशन टीचर गौरव पूरे परिवार को सालो से जानते है। पर उस लड़के ने हमारे विश्वास का कत्ल कर हमारी खुशियां छीन ली। मेरी बेटी पढ़ने में बहुत तेज थी यह कहते - कहते उनकी आँखों से आंसू आने लगे । यह बताते हुए पिता की आंखें छलक उठीं। गौरतलब है कि कोटा में नाबालिग छात्रा की हत्या के मामले में आरोपी गौरव को लेकर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

छात्रा पढ़ाई और पेपर को लेकर चिंतित थी। ऐसे में ट्यूशन जाने के लिए तैयार हो गई।

छात्रा पढ़ाई और पेपर को लेकर चिंतित थी

सामने आया कि हत्या वाले दिन आरोपी ने सुबह दो बार छात्रा के घर कॉल किया था। रविवार को ट्यूशन की छुट्टी होती है। सोमवार को छात्रा के मैथ्स का पेपर था। इसी का फायदा आरोपी टीचर ने उठाया। रविवार के दिन छात्रा की तबीयत भी खराब थी। आरोपी गौरव ने सुबह उसके घर पर कॉल कर छात्रा को ट्यूशन भेजने के लिए कहा। छात्रा की मां ने तबीयत खराब होने की बात कही। टीचर ने सोमवार को होने वाले पेपर का हवाला दिया। छात्रा पढ़ाई और पेपर को लेकर चिंतित थी। ऐसे में ट्यूशन जाने के लिए तैयार हो गई।

बेटी को ट्यूशन जाता देख मां ने भी कहा था कि तबीयत खराब है तो ट्यूशन जाने की कोई जरूरत नहीं। बेटी घर पर रुक गई। आरोपी गौरव ने दूसरी बार कॉल किया। इसके बाद छात्रा ट्यूशन के लिए गई। तब तक आरोपी के घर वाले शादी समारोह में जा चुके थे। ऐसे में घर पर कोई नहीं था। इसके बाद टीचर के कमरे में छात्रा की लाश पायी गयी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube


Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"