अपराध

लश्कर-ए-तैयबा ने जम्मू-कश्मीर में पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर किया हमला; 3 पुलिसकर्मी शहीद

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़: सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने हमला किया है। हमे जानकारी मिली है की इस हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और तीन नागरिकों की जान चली गई है। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों की तलाश की जा रही है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा, सोपोर में हुए इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।

जम्मू-कश्मीर के विभाजन को लेकर चल रही सुगबुगाहट पर बौखलाया पाकिस्तान

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग कहता है और अवैध रूप से कब्जा किया हुआ जम्मू-कश्मीर कहता है। भारत के जम्मू-कश्मीर के फिर से बंटवारे और उसकी भौगोलिक स्थिति में बदलाव की खबरों के बीच पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कब्जे के किसी भी नए साधन का कोई कानूनी प्रभाव नहीं होगा।

अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने के बाद से ही पाकिस्तान उग्र हो गया है

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म कर दिया था, जिसके बाद से पाकिस्तान उग्र हो गया है। पाकिस्तान हर दिन किसी न किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाता रहता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर संज्ञान लेने का अनुरोध करता रहता है। हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि यह उसके देश का अंदरूनी मामला है, जिस पर फैसला लेने की उसे पूरी आजादी है।

Like and Follow us on :

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद