अपराध

मुंबई के बांद्रा बड़ा हादसा; 4-मंज़िला इमारत का हिस्सा ढहा, 1 की मौत, 5 घायल

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़: मुंबई के बांद्रा में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 17 को बचा लिया गया। 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बीती रात करीब 2 बजे हुआ। सूचना मिली तब, BMC के अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन मानसून से पहले BMC के लिए पुरानी इमारतों की टेंशन बढ़ गई। मानसून दस्तक देने वाला है और जर्जर भवनों को खाली कराना मुश्किल है।

मलबे को हटाने का काम जारी

मुंबई के बांद्रा ईस्ट रेलवे स्टेशन के पास स्थित रज्जाक चॉल में जितने भी घर बने हैं, वे सभी संकरी गलियों में तब्दील हो चुके हैं और बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं। इस हादसे के बाद दमकल की टीम लगातार मलबा हटाने का काम कर रही है और साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या कोई और मलबे में दब गया है। जहां घर का यह हिस्सा गिरा है। वह बेहद संकरी गलियों में मौजूद हैं।

इलाके के घरों की बिजली सप्लाई बंद

मुंबई में हुए हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी, जिससे दमकल कर्मियों को मलबा हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्र के विधायक जीसन सिद्दीकी के मुताबिक घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसमें एक युवक की जान चली गई है और मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है कि कुछ और लोग भी फंसे हैं या नहीं। इस इलाके में घरों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई ताकि बारिश में हादसा और न बढ़ सके।

पालघर में कोविड-19 संक्रमित पाई गई नवजात का निधन

कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई बच्ची का महाराष्ट्र के पालघर जिले में निधन हो गया। बच्ची का जन्म समय से पहले सफले में हुआ था और Covid​​-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था, जबकि दर्शठ गांव की रहने वाली उसकी मां ने नकारात्मक परीक्षण किया था। बच्ची का नासिक के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां रविवार सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गई।

Like and Follow us on :

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी