अपराध

बिजली गिरने से यूपी में 37, राजस्थान में 20 और एमपी में 11 लोगों की मौत, झुलसने से 60 से ज्यादा लोग घायल

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- आसमान से गिरी बिजली ने रविवार को तीन राज्यों में 68 लोगों की जिंदगी छीन ली। UP में 37 लोगों की मौत हुई, जबकि 22 झुलस गए। राजस्थान में 20 की मौत हो गई और 35 झुलस गए। वहीं, मध्यप्रदेश में 11 लोगों ने दम तोड़ दिया और 13 झुलस गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

राजस्थान

जयपुर के आमेर महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से हुई 11 लोगों की मौत गई। वही राज्य में कुल 20 लोगों की अलग-अलग जगह बिजली गिरने से मौत हुई है। जयपुर में ही शिवदासपुरा में एक बच्चे की मौत बिजली गिरने से हो गई। इनके अलावा कोटा में 4 और धौलपुर के बाड़ी में 3 बच्चों की मौत हुई है। सवाई माधोपुर-टोंक बॉर्डर पर एक गांव में एक शख्स की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 मासूम बच्चों सहित 13 लोगों की मौत बिजली गिरने से हो गई। मरने वालों में कानपुर देहात की 2 महिलाओं सहित 5 लोगों, फिरोजाबाद के 3, कौशांबी के 2, मिर्जापुर का एक व्यक्ति शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है।

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं मरने वालों में रीवा में मंदिर परिसर में बिजली गिरने से 27 साल के गुड्‌डू उपाध्याय ने दम तोड़ दिया। होशंगाबाद के बनखेड़ी के करीब 10 किलोमीटर दूर करपा में रविवार शाम 5 बजे बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। दौलत सिंह (40) पटेल पुत्र चोखेलाल खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे, तभी उतरकर पेड़ के नीचे जाकर पानी पीने लगे। इसी दौरान बिजली गिर गई और उनकी मौत हो गई।

Like and Follow us on :

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद