24 घंटे के लिए पुलिस की अग्निपरीक्षा रहने वाली है। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय से सख्त निर्देश जारी किए गए है। जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

 
अपराध

राजस्थान पुलिस की अग्नि परीक्षा: अमन और शांति बनाए रखने के लिए धुलंड़ी और शबे बारात पर, 65000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

जयपुर समेत सात जिलों में तो जिलों को ही छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर एरिया वाइज पुलिस की टुकड़ी रहेंगी ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा शांति को भंग नहीं किया जा सके

Ranveer tanwar

राजस्थान में होली का त्यौहार शुरू हो चूका है तो वही राजस्थान पुलिस ने भी शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अपनी कमर कस ली है।

गौरतलब है की होली-धुलंडी पर पहली बार हिंदु और मुस्लिम धर्म के आयोजन एक साथ होने वाले हैं। इन आयोजनों को लेकर प्रदेश भर में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाया जा सके। 24 घंटे के लिए पुलिस की अग्निपरीक्षा रहने वाली है। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय से सख्त निर्देश जारी किए गए है। जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बंदोबस्त भी तैनात किया गया है। जयपुर समेत सात जिलों में तो जिलों को ही छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर एरिया वाइज पुलिस की टुकड़ी रहेंगी ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा शांति को भंग नहीं किया जा सके।

चालीस आईपीएस अफसरों, 90 आरपीएस अफसरों के साथ ही एक हजार से भी ज्यादा पुलिस इंस्पेक्टर्स को गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

24 घंटे के लिए पुलिस की अग्निपरीक्षा

राजस्थान पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर समेत सभी जिलों में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। लगभग सात से आठ जिलों में आरएएसी बटालियनें दी गई हैं और साथ में होमगार्ड जवान भी सौपें गए हैं। जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, नागौर, डूंगरपुर समेत अन्य मुस्लिम बाहुल जिलों में तो जिले के अस्सी फीसदी से भी ज्यादा स्टाफ शहर में तैनात किया गया है। चालीस आईपीएस अफसरों, 90 आरपीएस अफसरों के साथ ही एक हजार से भी ज्यादा पुलिस इंस्पेक्टर्स को गश्त के निर्देश दिए गए हैं। बड़ी बात ये है कि दिन के साथ ही लगभग पूरी रात ही फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

आरएएसी की दस बटालियन, होमगार्ड के सोलह सौ जवान, लाइन से 650 पुलिसकर्मियों को फील्ड में लगाया गया है।

जयपुर के चार दीवारी में पुलिस की विशेष व्यवस्था

जयपुर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए है साथ ही चार दीवारी को लेकर विशेष इंतजाम करे है ताकि अमन और चैन बरकरार रहे। धुलंडी पर सवेरे सात आठ बजे से अगले दिन सवेरे सात आठ बजे तक जयपुर शहर में थानों के पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ ही आरएएसी की दस बटालियन, होमगार्ड के सोलह सौ जवान, लाइन से 650 पुलिसकर्मियों को फील्ड में लगाया गया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार