अपराध

अयोध्या मे हुई साधु मणिराम की संदिग्ध मौत , मंदिर के तीसरी मंजिल से नीचे गिरे थे

Prabhat Chaturvedi

प्रयागराज महंत नरेंद्र गिरि की मौत को अभी चंद रोज भी नहीं बीते थे कि अब अयोध्या में एक साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई है। जिस साधु की मौत हुई है उसकी पहचान मणिराम दास के रूप में की हुई । उनकी मौत श्री राम मंत्रार्थ मंडपम मंदिर के ऊपर से गिराने से हुई। पुलिस अब पोस्टमर्टम के लिए शव भेज कर मामले की जाँच शुरू कर चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक

उनकी मृत्यु तीसरी मंजिल से नीचे गिरने की वजह से हुई है। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये आत्महत्या है या फिर हत्या पुलिस पता लगा रही है । कहा जा रहा है कि मरने से पहले बीते कुछ समय से साधु ने लोगों से बाते करनी कम कर दी थी। वह अकेले रहा करते थे और बहुत ही कम बाहर निकलते थे। उन्हें किसी बात की परेशानी थी या नहीं उन्होंने किसी से भी इसका जिक्र तक नहीं किया था।

कुछ समय से तनाव में थे मणिराम

शुरुआती जाँच में सामने आया है कि मृतक साधु मणिराम बीते कुछ समय से तनाव में जी रहे थे। हालाँकि, ऐसा किन कारणों से था यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस प्रशासन मृतक साधु के फोन नंबरों की डिटेल्स को खंगालने में जुट गया है। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन समेत दूसरे साधुओं से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। महंत का शव बाघमबरी मठ में सोमवार (20 सितंबर 2021) को फाँसी के फंदे से लटकता मिला। इसके बाद उनके शिष्य आनंद गिरि ने उनकी हत्या का भी दावा किया।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"