अपराध

Sushil Kumar Arrested: हत्या के आरोप में फ़रार चल रहा ओलंपियन सुशील कुमार दिल्ली से गिरफ्तार

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़: पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankhar) हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस काफी समय से जुटी हुई थी। इसी बीच आज (शनिवार) पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में आरोपी ओलंपियन सुशील कुमा (Sushil Kumar) और अजय को एक साथ गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों को दिल्ली पुलिस ने कुछ देर पहले दिल्ली के मुंडका में गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने पहलवान सुशील पर एक लाख और अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।
सुशील छत्रसाल स्टेडियम में एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान की हत्या में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहा है और पिछले कुछ दिनों से फरार था।

अग्रिम जमानत याचिका हो गई थी खारिज

दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में Sushil Kumar को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। सुशील ने मंगलवार को रोहिणी जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।

4 मई से लापता था सुशिल कुमार

सुशील काफी समय से फरार था। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में आरोपी होने के बाद, 4 मई से वह फरार था और उसका कही कुछ अता-पता नहीं था। दिल्ली पुलिस ने उसी पर प्रतिक्रिया कर जल्द से जल्द जानकारी प्राप्त करने के लिए 1 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। इसके बाद सुशील ने जमानत के लिए अर्जी दी थी।

15 मई को जारी किया गया था Sushil का गैर जमानती वारंट

कोर्ट ने 15 मई को सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने कुमार के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया था। गौरतलब है कि सोनीपत के रहने वाले पहलवान सागर धनखड़ की दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हुए विवाद में मौत हो गई थी। तब से सुशील फरार था।

लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा सुशिल को

दिल्ली समेत कई राज्यों में लगातार उसके ठिकाने की तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में पता चला कि पहलवान सुशील को मेरठ के टोल प्लाजा पर देखा गया था, जहां से अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह उत्तराखंड भागने की कोशिश कर रहा है। जिसके बाद यह बात भी सामने आई कि सुशील कुमार मेरठ के शिवया टोल प्लाजा से कई बार गुजर चुका हैं। दिल्ली पुलिस ने टोल प्लाजा से सभी फुटेज को कब्जे में लेकर उसकी जांच की और उसकी लोकेशन ट्रेस करने में लग गई। इस बीच उसके हरिद्वार में छिपे होने की खबर भी मीडिया में छाई रही। हालांकि, पुलिस अंततः उसे पंजाब से पकड़ने में कामयाब रही।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील