नागौर से केशा राम गढ़वार की रिपोर्ट: नागौर के मेड़ता क्षेत्र के रेल पुलिस चौकी के पास एक ही रात में चोरों ने चार घर को निशाना बनाया और 17 लाख रुपए के जेवरात उड़ा ले गए, चोर इतने शातिर थे की घर में सो रहे परिवार पर स्प्रे करकर पहले बेहोश किया फिर सोने चांदी के जेवर और नगदी समेट ले गए। चोर इतने पाक की सोने चांदी के अलावा कोई भी आभूषण नहीं ले गए। जो साथ अन्य आभूषण थे उनको हाथ तक नहीं लगाया।
ग्रामीणों ने जताया रोष
जब सुबह महिला पानी पीने के लिए उठी उठते ही उसे चक्कर आने लगे देखा की बक्से के ताले टूटे हुए पड़े हैं और सब जेवराहत गायब मिले तो वो चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। कुछ देर बाद चला कि एक घर में और चोरी हुई है। सूर्योदय होते-होते पता चला कि चौकी के पास स्थित रामनगर कॉलोनी में एक नहीं पूरे 4 घरों के ताले तोड़े गए हैं। जिन दो घरों में बड़ी वारदात हुई है वहां की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो गया है वहीं एक युवक तो सदमे में चला गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
मकान नंबर 1: देवीलाल पुत्र झूमर लाल सेन ने बताया कि मकान से चोरी में 20 तोला सोना और 2 किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए है
मकान नंबर 2: मोहम्मद उमर पुत्र इब्राहिम तेली के मकान से चोरों ने 5 तोला सोना और 20 तोला चांदी के जेवरात चुरा ले गए।
मकान नंबर 3: भगवान नाथ पुत्र हजारी नाथ के घर से बक्से में रखे ₹2000 और दो चांदी के सिक्के ले गए ।
मकान नंबर 4: सुने घर में कुछ नहीं मिला तो चोरों ने गैस की टंकी को ही अपने साथ ले गए। कर्ण पुत्र रूप दास ने बताया कि घर के सभी ताले तोड़ दिए परिवार बाहर रहता है।
सूचना पर सुबह 8:00 बजे डीएसपी अरविंद कुमार गोयल भी मौके पर पहुंच गए और चौकी प्रभारी रामप्रकाश हुए में जाब्ते के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया है फिलहाल पुलिस ने नागौर से एफएसएल टीम बुलाई है और एटीएस के जरिए मामले की जांच शुरू कर दी है हालांकि साथ ही एरिया के सभी सीसीटीवी कैमरों की पुलिस जांच कर रही हैं।