अपराध

टाइगर के घर में बम ; पुलिस को मेल कर लिखा- दो घंटे में फटेगा

Dharmendra Choudhary

 डेस्क न्यूज़ एक 16 साल के लड़के ने हाल ही में बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के घर बम होने का दावा किया. गाजियाबाद के रहने वाले इस लड़के ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन को मेल करके बताया कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में बम लगाया गया हैI

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 वर्षीय इस लड़के ने मेल में ये भी लिखा कि सलमान खान के घर लगा हुआ बम मेल भेजने के समय से दो घंटे के अंदर ब्लास्ट हो जाएगाI लड़के ने मेल में लिखा– 'बांद्रा में सलमान खान के घर गैलेक्सी में अगले 2 घंटे में ब्लास्ट होगा, रोक सकते हो तो रोक लोI

रिपोर्ट के मुताबिक, ये मेल मुंबई पुलिस को 4 दिसंबर को भेजा गया था. मेल मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया और कई पुलिस अफसर, बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वायड (BDDS) की टीम के साथ सलमान के घर जा पहुंचे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुलिस की टीम जब सलमान खान के घर पहुंची तो उस समय सलमान अपने घर में नहीं थेI पुलिस और BDDS की टीम ने घर में मौजूद सलमान के पैरेंट्स सलीम खान, सलमा खान और उनकी बहन अर्पिता खान को इस पूरे मामले के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद करीब 4 घंटे तक सलमान खान के घर सर्च ऑपरेशन चलाया गयाI

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अफसर ने बताया– 'हमने सलमान खान के अपार्टमेंट और पूरी बिल्डिंग के हर एक कोने की चैकिंग की. इसमें हमें लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगा. चैकिंग करने के बाद ही सलमान की फैमिली को घर में भेजा गयाI

बता दें कि जांच के बाद मुंबई पुलिस को पता चला कि किसी ने उन्हें झांसा दिया हैI तहकीकात में पता चला कि मेल भेजने वाला लड़का गाजियाबाद का है. लेकिन जैसे ही पुलिस उसे दबोचने पहुंची, लड़का वहां से फरार हो गयाI इसके बाद पुलिस ने आरोपी के भाई को पूरा मामला बताया और लड़के को वापस घर आने के लिए मजबूर किया. लड़के को मुंबई पुलिस ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में खुद को सरेंडर करने का नॉटिस भी भेजाI बाद में पुलिस ने लड़के को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे छोड़ दिया गयाI

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद