अपराध

उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, रात में शवों के ऊपर से गुजरते रहे वाहन

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली वृंदावन क्षेत्र में मंगलवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इसके बाद करीब एक घंटे तक कई वाहन दोनों युवकों के ऊपर से गुजरते रहे। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दोनों शव क्षत-विक्षत हालत में थे। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत ।

रात दो बजे हुई घटना

जानकारी के अनुसार चामुंडा मंदिर के समीप पानीघाट पहुंच मार्ग पर मंगलवार रात करीब दो बजे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों युवक जिला संयुक्त अस्पताल जा रहे थे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अमानवीयता का पहलू यह है कि रात में हुए इस हादसे के बाद सड़क पर पड़े दोनों युवकों को अन्य वाहनों ने कुचल दिया।

एक घंटे बाद पहुंची पुलिस

एक घंटे बाद पुलिस को पानीघाट एप्रोच मार्ग पर दो शव पड़े होने की खबर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान पानीघाट निवासी अरविंद और प्रदीप के रूप में हुई है। युवक को किस वाहन ने टक्कर मारी, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं, युवक की मौत ने उनके परिवारों में कोहराम मचा दिया है।

कैप्सूल टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर

जैन पुलिस चौकी के पास भरतिया मार्ग पर बुधवार सुबह एक कैप्सूल टैंकर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया। गैस रिसाव को रोकने के बाद टैंकर को मथुरा रिफाइनरी भेजा गया।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"