अपराध

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में नहाते समय एक ही परिवार के 15 लोग डूबे, तीन तैरकर बचे

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- अयोध्या में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सरयू में नहाने के दौरान एक ही परिवार के 12 लोग की डूब गए हैं। पुलिस और पीएसी के गोताखोर सभी की तलाश में लगे हैं। सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

अयोध्या घूमने आया था परिवार

हादसा गुप्तार घाट पर हुआ। हादसे का शिकार परिवार आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या घूमने आया था। सरयू में डूबे लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान पहले दो लोग तेज धारा की चपेट में आ गए जिसके कारण दोनों बह गए। इसके बाद 12 लोग एक दूसरे को बचाने के चक्कर में बह गए। लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी।

फिलहाल पहचान नहीं हो पाई

घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों को तुरंत सरयू में उतारा गया। पीएसी के गोताखोरों को भी बुलाया गया है। एनडीआरएफ को बुलाने की भी बात चल रही है। घाट की ओर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं। फिलहाल डूबने वाले लोगों में से किसी की पहचान नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि परिवार के 15 लोग नहा रहे थे। इनमें से तीन तैरकर बच गए हैं। बचे हुए लोगों की स्थिति भी बदहवास की तरह बनी हुई है। फिलहाल नाविकों और नावों को पास में ही तैनात कर दिया गया है। नाव पर बैठे एसएसपी सर्वेश पांडेय खुद मौके का निरीक्षण कर रहे हैं। वहां मौजूद लोगों से भी बात कर रहे हैं।

Like and Follow us on :

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी