अपराध

डीजीपी ने किया अत्याधुनिक ट्रेफिक कन्ट्रोल रूम का शुभारम्भ

Ranveer tanwar

पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने अजमेरी गटे स्थित यादगार में अत्याधुनिक ट्रेफिक कन्ट्रोल रूम का शुभारम्भ किया। पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर कहा कि यातायात पुलिस की ड्यूटी सबसे कठिन ड्यूटी है सभी मौसम में अपनी ड्यूटी निभाती है। सड़क मार्ग का इस्तेमाल करने वाले लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देने का कार्य भी करती है। साथ ही अन्य अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करने का कार्य भी करती है। भविष्य में भी यातायात पुलिसकर्मी ऐसा ही उल्लेखनीय कार्य करते रहे मेरी यही अपेक्षा है। 

नवनिर्मित कन्ट्रोल रूम के स्थापित होने से एक ही स्थान पर सारी सुविधाऐं है उन्होने यातायात पुलिस के इस प्रयास की प्रशंसा की उन्होने कहा कि मैने जो सोचा वो कमिश्नरेट ने कर

दिखाया। भविष्य में यातायात प्रबधन और भी अच्छा करके दिखायें और हमारे नागरिकों को बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराऐ। उन्होने उपस्थित मीडियाकर्मियों से अपील की कि यातायात से सम्बन्घित अभियान चलाने में मीडिया यातायात पुलिस का सहयोग करे और पुलिस के अच्छे और उपलब्धिपूर्ण कार्यों से आमजन को अवगत कराऐ। यह समाज हमेशा के लिए मीडिया का ऋणी रहेगा।

पुलिस कमिश्नर आनन्द वास्तव ने कहा कि जयपुर की यातायात व्यवस्था पुलिस के सामने चुनौती है और हमेशा यही प्रयास रहता है कि यातायात व्यवस्था सुगम और निर्बाध रूप से संचालित हो इसके लिए पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा नवाचार किये जा रहे है। यातायात पुलिस द्वारा ट्रेफिक कन्ट्रोल रूम को आधुनिक ट्रेफिक कन्ट्रोल रूम के रूप में विकसित किया गया है।

पुलिस उपायुक्त यातायात राहुल प्रकाश ने कहा कि पिछले कई वर्षों से चल रहे ट्रेफिक कन्ट्रोल रूम को विकसित कर नया आधुनिक ट्रेफिक कन्ट्रोल रूम की आवष्यकता थी। इसमें हम लाईव विडियो की सहायता से जिन स्थानों पर यातायात का अधिक दबाव है को तुरन्त सही करवा कर आमजन

को सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराते है। जिस पर सामाजिक सरोकारों की दिशा में कदम बढाते हुए यूनियन बैक द्वारा 04 एलईडी, ओसवाल ग्रुप द्वारा इन्टीरियर डेकोरेशन और पंकज जैन आर्किटेक्ट ने आधुनिक बनाने में सहयोग दिया। सहयोग करने वाले ओसवाल ग्रुप के प्रभु लाल, यूनियन बैंक के देवकीनन्दन गुप्ता, आर्किटेक्ट पंकज जैन को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।

पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों को राजकुमार, गिर्राज प्रसाद, हैड कानि. जीत सिंह, राकेश कुमार, कन्हैया लाल, बलराम एवं कानि. बलराम, धर्मेन्द्र कुमार, महेश गिरी, जयपाल, भगीरथ, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, महिला कानि. सम्पत कुमारी, उषा, रिंकी को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) अजयपाल लांबा, यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतवीर सिंह एवं यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपरिस्थत थे

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल