अपराध

महिला ने सैनिटरी पैड्स में छिपाया था 3 करोड़ का ड्रग्‍स,जाने और क्या क्या निकला ?

Ranveer tanwar

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्‍पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शनिवार को ड्रग्‍स की तस्‍करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया. महिला ने ये ड्रग्स अपने सैनिटरी पैड्स के अंदर छिपा रखा था. वह ड्रग्स तस्करी के लिए कतर की राजधानी दोहा लेकर जा रही थी. एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया. उसके साथ पुलिस ने तीन और लोगों को अरेस्ट किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

मादक पदार्थ तस्‍करी से जुड़े इन दोनों की पहचान अबू और मोहम्‍मद के रूप में हुई है. दोनों केरल के कोच्चि के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये लोग इंडिया-कतर ड्रग तस्‍करी गिरोह चला रहे थे. बेंगलुरु में इनका मेन अड्डा था.

आस्टिन टाउन में स्थित इनके ठिकाने से पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्‍स बरामद किए हैं. एक अनुमान के मुताबिक, इनकी कीमत 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है.महिला को ड्रग्‍स पहुंचाने के बदले काफी पैसा देने का लालच दिया गया था. इस मामले में गिरफ्तार सभी लोगों को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि बेंगलुरु में ड्रग्स तस्करी का धंधा बड़े पैमाने पर फैला है.

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान