Defence

बालाकोट एयर स्ट्राइक का वायुसेना ने जारी किया वीडियो…

savan meena

न्यूज – भारतीय वायु सेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का विडियो जारी किया है। इस विडियो में एयर स्ट्राइक की तैयारियों और आतंकी कैंप तबाह करने के तस्वीरें भी हैं। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

आज भारतीय वायुसेना के नये प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालाकोट एयरस्ट्राइक का एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया। इस वीडियो में बालाकोट एयरस्ट्राइक के सीन हैं।

एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने प्रैस कॉन्फ्रैंस करके बताया कि 'पुलवामा पर सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में घुसकर वहां आतंकी कैंपों को तबाह किया था।' उन्होंने बताया कि 'पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद 27 फरवरी को, भारतीय वायु सेना ने एक मिग-21 खो दिया और पाकिस्तान ने एक एफ –16 खो दिया।'

भारतीय वायुसेना द्वारा जीरी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय वायुसेना पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक करते है। बालाकोट में 26 फरवरी को एयरस्ट्राइक की गई थी, जिसमें 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था। इस वीडियो में एयरस्ट्राइक से पहले की तैयारियों को भी दिखाया गया है।

 भारतीय वायु सेना की तरफ से पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी शिविर पर 'मिशन' को सिर्फ 90 सेकेंड के भीतर अंजाम दिया गया था और इस ऑपरेशन के लिए जिस तरह की सीक्रेसी रखी गई थी उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे अंजाम देने वाले पायलट के परिवार के सदस्यों को भी इस बारे में कुछ नहीं मालूम था। भारतीय वायुसेना ने इस हमले के लिए मिराज-2000 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद