Defence

राजस्थान में सीमा पर मिला जीपीएस लगा पक्षी..

savan meena

न्यूज – राजस्थान की सरहद पर दुश्मन देश हमेशा जासूसी करने के लिए कुछ न कुछ करते रहते है और आये दिन दुश्मन एक्पोज होते रहते है। बीएसएफ को जैसलमेर में सरहद पर जीपीएस लगा पक्षी मिला जिससे बीएसएफ में हडकंप मच गया।

ये पक्षी भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था लेकिन भारत-पाक सीमा की तारबंदी में फंस गया, पक्षी प्रवासी बताया जा रहा है, हालाकि पक्षी तारों में फंसने के कारण घायल हो कर गिर गया जिसे इलाज के लिए जैसलमैर लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा कि ये पक्षी रूस के किसी इलाके से आया है।

इससे बाद बीएसएफ ने शव की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर उसे स्केन करवाया, वेटेनरी चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया गया, पक्षी के पैर में टैग लगा होने के कारण बीएसएफ पूरे मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल करने में जुटी है., हालाकि अभी तक मामले का पूरा खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन उसके जीपीएस लगा होने के कारण बीएसएफ चिंता बढ़ गई वह पूरी तरह से अलर्ट है

कुछ दिन पहले श्रीगंगानगर में भी सरहद पार से एक कबूतर मिला था, सरहद पार से उड़कर आए इस कबूतर की पूंछ पर और दाहिनी तरफ उर्दू भाषा में मुहर लगी हुई थी, कबूतर को पकड़े जाने के बाद पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी ने इसकी जांच की थी।

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान