Defence

सिंस इंडिपेंडेंस SuperExclusive : देखिये कैसे हुई पाक सीमा पर हमारे फाइटर प्लेंस की धमाकेदार लैंडिंग

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ और नितिन गडकरी ने पाकिस्तान सीमा से 40 किलोमीटर दूर हाईवे पर देश को इमरजेंसी फील्ड लैंडिंग स्ट्रिप सौंपी, राजनाथ और नितिन गडकरी को लेकर सेना का सुपर हरक्यूलिस हाईवे पर तीन किलोमीटर की हवाई पट्टी पर उतरा, इसके बाद लड़ाकू विमान सुखोई एमकेआई-30 और जगुआर भी यहां उतरे, यह पाकिस्तान सीमा से सटे देश की पहली आपातकालीन हवाई पट्टी है।

दिल्ली से निकले राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी

राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी हरक्यूलिस से दिल्ली से निकले थे और उनका विमान सुबह करीब 11 बजे अगडवा-जालौर आपातकालीन रनवे पर उतरा।, हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों का विमान संचालन और फ्लाईपास्ट होगा।

33 करोड़ रुपए खर्च

इस हवाई पट्टी को बनाने में 33 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, हवाई अड्डे के अलावा पहली बार हवाई पट्टी पर उतरने वाले विमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे, रक्षा और परिवहन मंत्रालय के सहयोग से देश में करीब 12 ऐसे हाईवे बनाए जा रहे हैं।

सुखोई एसयू-30, मिग और जगुआर के लिए लैंडिंग कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के बाद राजनाथ और गडकरी हवाई पट्टी से रवाना होकर दोपहर 1.15 बजे जैसलमेर हवाईअड्डे पहुंचेंगे.

इमरजेंसी रनवे पर प्लेन पार्किंग

बाड़मेर-जालौर जिले की सीमा अगडावा में बनी आपातकालीन हवाई पट्टी को वायुसेना के लिए आपातकालीन उपयोग के लिए बनाया गया है, 32.95 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस हवाई पट्टी का 3 किमी. लंबाई और 33 मीटर चौड़ाई, रनवे के दोनों सिरों पर 40X180 मीटर साइज के दो पार्किंग लॉट भी बनाए गए हैं, ताकि लैंडिंग के बाद विमान को पार्क किया जा सके।

इसके अलावा दो मंजिला एटीसी केबिन के साथ 25X65 मीटर साइज का एटीसी प्लिंथ बनाया गया है, इसके अलावा इमरजेंसी रनवे के पास 3.5 किमी लंबी और 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनाई गई है।

इन देशों में हाईवे इमरजेंसी हवाई पट्टियां भी हैं

जर्मनी, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, ताइवान, फिनलैंड, स्विटजरलैंड और सिंगापुर सहित कई देशों ने आपात स्थिति में विमान के उतरने और उड़ान भरने के लिए अपने राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर ऐसे रनवे बनाए हैं।

यह भारत की पहली आपातकालीन हवाई पट्टी है, जो बनकर तैयार हो गई है, जबकि आंध्र प्रदेश में ऐसी दो हवाई पट्टियां बनाई जा रही हैं, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक-एक।

उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रनवे चालू है, जिस पर 2017 में वायुसेना ने ट्रायल किया था, भारत में ऐसे हाईवे पर करीब 12 जगहों पर हवाई पट्टी बनाने का प्रस्ताव है, जिसमें कई जगहों पर काम चल रहा है और कुछ जगहों पर काम शुरू होना है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील