Defence

अमेरीका : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने एक हजार सैनिक पोलैंड भेजेंगे,

savan meena

वॉशिगंटन – अमेरिकी दौरे पर आये पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा ने अमेरिका के साथ एक समझोते पर हस्ताक्षर किया है। इस समझोते के तहत् अमेरिका पोलैंड में एक हजार सैनिक भेजेगा।

दोनो देशों के राष्ट्रप्रमुखों के वार्ता के बाद हुई प्रेंस कॉंफेंस में कहा कि अमेरिका अपने एक हजार सैनिक पोलैंड भेजेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ये एक हजार सैनिक जर्मनी में मौजूद अमरीका की 52 हज़ार सैन्य टुकड़ियों में से लिए जाएगें। जिनके साथ ड्रोन और बाक़ी सैन्य हथियार होंगे।

ट्रंप को पोलैंड ने बेस बनाने के लिए 200 करोड़ डॉलर लगाने का ऑफ़र भी दिया। लेकिन ट्रंप ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। पोलैड के राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा ने तो यहां तक कह दिया कि यदि अमेरिका बेस बनाता है तो उस बेस का नाम ट्रंप फोर्ट भी रखा जा सकता है,

ट्रंप ने कहा कि अमरीका इस आइडिया में दिलचस्पी रखता है लेकिन स्थायी बेस बनाने में हिचकता रहा क्योंकि रूस इस पर प्रतिक्रिया करेगा.

ट्रंप ने कहा, "मैं स्थायी या अस्थायी के बारे में बात नहीं कर रहा लेकिन बेस एक स्टेटमेंट ज़रूर होता."

राष्ट्रपति डूडा की एक साल के अंदर ये दूसरा अमरीकी दौरा है, इस बार की यात्रा में नाटो में पोलैंड की सदस्यता की बीसवीं सालगिरह मनाई गई।

पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति डूडा ने ट्रंप को उनकी पोलैंड के लिए सद्भाव और उसके मामलों पर अच्छी समझ के लिए शुक्रिया किया.

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद