Defence

एफ-16 मार गिराने वाले पायलट अभिनंदन को मिली नई पोस्टिंग

demo2

जम्मू-कश्मीर बेस पर तैनात रहे लड़ाकू विमान पायलट अभिनंदन को नई पोस्टिंग के तहत राजस्थान भेजा गया है. भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की पोस्टिंग राजस्थान के सूरतगढ़ एयर फोर्स बेस पर हुई है. बता दें कि लड़ाकू विमानों की 'डॉग फाइट' के बाद बीती 27 फरवरी को पाकिस्तान ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर कैदी बना लिया था. बीते शनिवार को उन्होंने अपना नया कार्यभार संभाल लिया.

वायु सेना अधिकारी अभिनंदन की राजस्थान में ये पहली पोस्टिंग नहीं है. इससे पहले भी बीकानेर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अभिनंदन ने कुछ समय तक राजस्थान में ही अपनी पढ़ाई भी की है. दरअसल अभिनंदन के पिता भी भारतीय वायु सेना में अधिकारी रहे हैं और अपने कार्यकाल के दौरान वो राजस्थान में भी तैनात रहे हैं.

क्या कहते हैं वायुसेना के नियम

वायु सेना ने हालांकि गोपनीयता का हवाला देते हुए अभिनंदन के मौजूदा पोस्टिंग की कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. केवल इतना बताया गया है कि उन्हें राजस्थान में तैनात किया गया है. वायु सेना के प्रोटोकॉल के मुताबिक जब भी किसी पायलट का हेलीकॉप्टर या विमान हादसे का शिकार हो जाता है तो उस पायलट को उड़ान भरने से रोक दिया जाता है और उसे केवल ज़मीनी सेवाओं के लिए रखा जाता है. हालांकि अभिनंदन के मामले में अलग तरीके से देखा जा सकता है.

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक