<div class="paragraphs"><p>up election 2022</p></div>

up election 2022

 
विधानसभा चुनाव 2022

सीएम योगी के हैलीपैड के लिए उजाड़ा दिया खेत , मुआवजा पाने को अब भटक रहा किसान

Prabhat Chaturvedi

4 जनवरी को कासिमपुर में एक हेक्टेयर भूमि में सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया था। अधिकारियों ने किसान से वादा किया था कि कार्यक्रम के बाद मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पैसा नहीं मिला है।अब पीड़ित किसान ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि किसान को मुआवजे का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया गया है। वहां से राशि जारी होते ही भुगतान कर दिया जाएगा।

अफसरों ने किया था मुआवजा देने का वादा

कासिमपुर देहात निवासी किसान चंद्रपाल सिंह बघेल ने बताया कि 4 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ बिजली विभाग की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने कासिमपुर आए थे. उनका कार्यक्रम गांव के नवाब सिंह चौहान इंटर कॉलेज में ही तय हुआ था। इसके पास उसका एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में सरसों का खेत है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मैदान को हेलीपैड के रूप में चिह्नित किया। इस खेत में खड़ी एक हेक्टेयर सरसों नष्ट हो गई। अधिकारियों ने वादा किया कि इसके एवज में मुआवजा दिया जाएगा।

वहीं, हेलीपैड में उपयोग की गई ईंटों का उपयोग कार्यक्रम के बाद दीवार निर्माण में भी किया जाएगा, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला है. अधिकारी संतोषजनक जवाब भी नहीं दे रहे हैं।

प्रशासन का पलटवार

एसडीएम कोल संजीव ओझा ने बताया कि प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रम के लिए एक हेक्टेयर किसान की जमीन का इस्तेमाल किया था । नियमानुसार एक हेक्टेयर भूमि में 12 बीघा होता है।

सरसों की खेती की बात करें तो एक बीघा रकबे में अधिकतम 1.60 क्विंटल तक सरसों का उत्पादन होता है। ऐसे में 12 बीघा में अधिकतम 20 क्विंटल सरसों का उत्पादन होने का अनुमान है। इस समय बाजार में सरसों का भाव छह हजार है। ऐसे में किसान के लिए सरसों की कीमत के हिसाब से 1.24 लाख मुआवजे का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है| सरकार की ओर से पैसा आते ही किसान के खाते में जमा करा दिया गया है. किसान को मुआवजा देने को लेकर प्रशासन गंभीर है। सरसों के उत्पादन से पहले ही मुआवजा दिया जाएगा।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"