<div class="paragraphs"><p>Photo | BJP</p></div>

Photo | BJP

Gujarat election 2022

Mission Gujarat 2022: 4 राज्यों में फतह के बाद गुजरात पर फोकस, अहमदाबाद में PM मोदी का 9 किमी लंबा रोड शो, पहली बार केसरिया टोपी में BJP

ChandraVeer Singh

Mission Gujarat 2022: 4 राज्यों में जीत के बाद अब बीजेपी का फोकस गुजरात पर रहने वाला है। मोदी शुक्रवार और कल यानि 12 मार्च को अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज अहमदाबाद में 9 किमी. लंबा रोड शो किया। बता दें कि दिसम्बर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा चार राज्यों में विजय पताका लहराने के बाद अब गुजरात के लिए भी फतह कर ली है।

गुरुवार 10 मार्च को आए 4 राज्यों के नतीजों ने भाजपा बेहतर जीत दिलाई। वहीं अब 2024 से पहले पीएम मोदी देशभर में भगवा लहराने की तैयारी में जुट चुके है। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजों के एक दिन बाद ही पीएम मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

इस दौरान वे गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि 4 राज्यों में जीत के बाद अब बीजेपी का फोकस गुजरात पर है।

PM का दो दिवसीय शिड्यूल
(Mission Gujarat 2022) पीएम मोदी ने आज अहमदाबाद हवाई अड्ड से कममलम तक 9 किलोमीटर लंबा रोड शो कर चुके हैं। इस दौरा बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत कर रहे हैं। खास बात ये है कि भाजपा कार्यकर्ता पहली बार केसरिया टोपी पहने नजर आ रहे हैं। खुद पीएम मोदी भी यही टोपी पहने दिखे। इसमें कमल और गुजराती में BJP लिखा हुआ है।
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रमॽ
विभिन्न गैर सरकारी संस्थाएं, संगठन, बीजेपी कार्यकर्ता और मोदी के शुभचिंतक रोड शो के दौरान पीएम के पूर्व निर्धारित स्थानों पर मौजूद रहेंगे। कमलम में मोदी बीजेपी के सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद शाम 4 बजे मोदी अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में महा पंचायत सम्मेलन- ‘मारु गाम, मारु गुजरात’- को संबोधित करेंगे।

तालुका और जिला पंचायत के सदस्यों तथा नगर निगम पार्षदों सहित 1.38 लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे।

12 मार्च की सुबह पीएम मोदी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। वह दीक्षांत भाषण देंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे, जो अध्यक्षीय भाषण देंगे। इसके बाद पीएम शाम में खेल महाकुंभ कार्यक्रम में का उद्घाटन करेंगे।

मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों तरफ 50 मंच बनाए गए हैं। जिसमें 4 लाख लोग जुटे हैं। ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी 12 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं।

खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे

Mission Gujarat 2022: पीएम मोदी 12 मार्च को खेल महाकुंभ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। गुजरात सरकार के मुताबिक, खेल महाकुंभ को केंद्र के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक ऐतिहासिक कार्यक्रम घोषित किया गया है। स्कूल और कॉलेज के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस महाकुंभ के तहत विभिन्न खेल कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा। खेल महाकुंभ के दौरान पांच विभिन्न श्रेणियों में खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए 47 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसके तहत पूरे राज्य में 500 से अधिक स्थानों पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।

मिशन गुजरात की तैयारी

(Mission Gujarat 2022) हमेशा से ही गुजरात बीजेपी का गढ़ रहा है। पिछले 27 सालों से बीजेपी की सरकार बनती आई है। इसे बरकरार रखने के बीजेपी ने अभी से ही मेहनत शुरू कर दी है। हालांकि पिछले 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि 182 सीटों में से बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर अपनी सरकार बनाई थी। वहीं कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी। विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से चुनाव जीतकर गुजरात के सीएम बनें थे। हालांकि पार्टी ने सितम्बर 2021 में मुख्यमंत्री बदलकर भूपेंद्र पटेल को गुजरात की कमान सौंपी थी।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक