<div class="paragraphs"><p>Punjab Election 2022 :  कवि कुमार विश्वास के 'खालिस्तान' के आरोप पर घिरे केजरीवाल, पंजाब CM ने पीएम से की जांच की मांग</p></div>

Punjab Election 2022 : कवि कुमार विश्वास के 'खालिस्तान' के आरोप पर घिरे केजरीवाल, पंजाब CM ने पीएम से की जांच की मांग

 

Image Source : OpIndia

Punjab election 2022

PUNJAB ELETION 2022: कुमार विश्वास का केजरीवाल पर बयान बना बवाल, सरकार ने विश्वास की सुरक्षा का किया रिव्यू

Lokendra Singh Sainger

कुमार विश्वास ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने कहा 'अरविंद केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि पंजाब सिर्फ एक राज्य नहीं है वह एक भावना है. मैंने पहले उनसे कहा था कि अलगाववादी और खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हुए लोगों का साथ न लें. तो केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा'।

कुमार विश्वास के इस बयान के बाद से सियासत में भूचाल आ गया है। सूत्रों कि माने तो गृह मंत्रालय ने सुरक्षा की समीक्षा हाल के राजनीतिक घटनाक्रम और अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास की टिप्पणी के बाद की जा रही है।

कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि "एक दिन, उन्होंने मुझसे कहा कि वह या तो (पंजाब के) मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले पीएम होंगे"। विश्वास के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने वीडियो पर रोक लगा दी है।

आपको बता दें विश्वास के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब रैली के दौरान अपने भाषण में विश्वास व्दारा केजरीवाल पर लगाये आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के पास भारत को तोड़ने और सत्ता में आने के लिए अलगाववादियों से हाथ मिलाने का एजेंडा तैयार है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विश्वास के लगाए गए आरोपों पर केजरीवाल को घेरते हुए केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल खड़े किए है जबकि पंजाब मुख्यमंत्री चन्नी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केजरीवाल के खिलाफ निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया है।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट