पंजाब विधानसभा में 20 फरवरी को वोटिंग संपन्न हो चुकी है। अब 10 मार्च का दिन नजदीक है, जब तमाम दिग्गज राजनीतिक दलों और चेहरों की किस्मत की तिजोरी खुल जाएगी। लेकिन इससे पहले सभी चैनलों की ओर से एग्जिट पोल सामने आए है। टाइम्स नाऊ और वीटो द्वारा जारी एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी बंपर वोट जीतकर सरकार बना रही है, जबकि कांग्रेस 22 सीटों पर सिमट कर रह गई है। लेकिन, सवाल यह है कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी एग्जिट पोल में अपनी सीट बना पाते हैं या नहीं, आइए जानते हैं।
टाइम्स नाउ और वीटो की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ा बदलाव कर रही है और 70 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। बात करें 2017 के चुनाव कि, तो उस समय आप को 20 सीटों से संतोष करना पड़ा था। शायद इस बार कांग्रेस कुछ ऐसी ही रहने वाली है। चैनल के एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस इस बार 22 सीटें जीत रही है, जबकि 2017 में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह उस समय कांग्रेस का बड़ा चेहरा थे, लेकिन इस बार अमरिंदर अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।
टाइम्स नाउ और वीटो के सर्वे के मुताबिक एग्जिट पोल में चरणजीत सिंह चन्नी, आप का सीएम चेहरा भगवंत मान और कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी सीट जीत रहे हैं। सर्वे के मुताबिक पंजाब चुनाव में अकाली दल को 19 और बीजेपी कैप्टन एलायंस को 1 से 4 सीटें मिल रही हैं।