<div class="paragraphs"><p>खुद को सीएम चेहरा बताने वाले सिद्धू अपनी ही सीट पर सिमटे</p></div>

खुद को सीएम चेहरा बताने वाले सिद्धू अपनी ही सीट पर सिमटे

 

Image Source : Google 

Punjab election 2022

Punjab Exit Polls 2022 : खुद को सीएम चेहरा बताने वाले सिद्धू अपनी ही सीट पर सिमटे

Ishika Jain

पंजाब विधानसभा में 20 फरवरी को वोटिंग संपन्न हो चुकी है। अब 10 मार्च का दिन नजदीक है, जब तमाम दिग्गज राजनीतिक दलों और चेहरों की किस्मत की तिजोरी खुल जाएगी। लेकिन इससे पहले सभी चैनलों की ओर से एग्जिट पोल सामने आए है। टाइम्स नाऊ और वीटो द्वारा जारी एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी बंपर वोट जीतकर सरकार बना रही है, जबकि कांग्रेस 22 सीटों पर सिमट कर रह गई है। लेकिन, सवाल यह है कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी एग्जिट पोल में अपनी सीट बना पाते हैं या नहीं, आइए जानते हैं।

जानिए, इन सीटों पर 2017 में जनता का फैसला

टाइम्स नाउ और वीटो की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ा बदलाव कर रही है और 70 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। बात करें 2017 के चुनाव कि, तो उस समय आप को 20 सीटों से संतोष करना पड़ा था। शायद इस बार कांग्रेस कुछ ऐसी ही रहने वाली है। चैनल के एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस इस बार 22 सीटें जीत रही है, जबकि 2017 में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह उस समय कांग्रेस का बड़ा चेहरा थे, लेकिन इस बार अमरिंदर अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।

सिद्धू खा रहे है मात
टाइम्स नाउ और वीटो द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ रहे नवजोत सिंह सिद्धू अपनी सीट हार रहे हैं। सर्वे के मुताबिक इस सीट पर न तो सिद्धू को जीत मिल रही है और न ही अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया को। इस बार इस सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन जीत कौर जीत रही हैं।

चन्नी, मान और कैप्टन की जीत के किए जा रहे है वादे

टाइम्स नाउ और वीटो के सर्वे के मुताबिक एग्जिट पोल में चरणजीत सिंह चन्नी, आप का सीएम चेहरा भगवंत मान और कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी सीट जीत रहे हैं। सर्वे के मुताबिक पंजाब चुनाव में अकाली दल को 19 और बीजेपी कैप्टन एलायंस को 1 से 4 सीटें मिल रही हैं।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट