UP Election 2022: योगी सरकार कर रही जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड पेश

 

Image By : Onehindi India

विधानसभा चुनाव 2022

UP Assembly Election 2022: जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड पेश कर बोले योगी- "70 साल में जो नहीं हुआ वो कर दिखाया"

'हमारे छात्र राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गए थे, हम उन्हें लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित उनके घर ले कर आए। यूपी के 40 लाख प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचाने और खाने-पीने का सफल इंतजाम किया।

Kunal Bhatnagar

योगी आदित्यनाथ ने अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखते हुए कहा कि कोरोना काल में हमने जीवन और आजीविका बचाने के लिए जो किया, उसकी दुनिया ने सराहना की। उन्होंने कहा, 'हमारे छात्र राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गए थे, हम उन्हें लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित उनके घर ले कर आए। यूपी के 40 लाख प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचाने और खाने-पीने का सफल इंतजाम किया।

कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पा लिया- योगी आदित्यनाथ


70 फीसदी से ज्यादा लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है

सीएम योगी ने कोरोना काल की चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार मरीजों को हर सुविधा मुहैया कराने में लगी हुई है। अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक लग चुकी है। सीएम योगी ने कहा, 'यूपी के 18 साल के सभी पात्र व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। 70 फीसदी से ज्यादा लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है। 60 साल से ऊपर के 15 लाख 38 हजार 992 लोगों को प्री-कॉन्सेप्शन डोज मिली है।

तीसरी लहर पर काबू पा लिया- योगी आदित्यनाथ

कोरोना की तीसरी लहर पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'हमने कोविड-19 की तीसरी लहर पर भी काबू पा लिया है. सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख के पार थी, जो अब घटकर 41 हजार हो गई है। उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट वाला राज्य भी है।

'1.5 लाख पुलिसकर्मियों की पारदर्शी भर्ती'

योगी आदित्यनाथ का कहना था कि, 'हमारी सरकार में 1.50 लाख पुलिसकर्मियों की पारदर्शी तरीके से भर्ती की गई और 86 हजार पुलिसकर्मियों को पदोन्नत किया गया। 5 साल में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में 3 गुना इजाफा हुआ है। इसके साथ ही हमने पुलिस के आधुनिकीकरण पर काम किया। सीएम योगी ने कहा, 'पहले यूपी के 75 जिलों में 2 साइबर थाने थे। इसके अलावा एफएसएल के पास लैब नहीं थी और फॉरेंसिक जांच के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता था। आज यूपी में 6 एफएसएल लैब काम कर रही हैं और 18 बन रही हैं।

5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ- योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बसपा सरकार में राज्य में 364 दंगे हुए। 2012 से 2017 के बीच सपा सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए। पिछले 5 वर्षों में कोई दंगा या आतंकवादी घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जहां पिछले 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ और यह हमारी सरकार में हुआ है। इसके अलावा कोई आतंकी घटना नहीं हुई है। योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो डेस्क सफलतापूर्वक काम कर रही है।'

5 साल में आपराधिक मामलों में कमी

सीएम योगी ने कहा, 'यूपी में एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक डकैती में 58 फीसदी, हत्या में 23 फीसदी, फिरौती में 53 फीसदी और रेप के मामलों में 45 फीसदी की कमी आई है।पिछले 5 वर्षों में 694 पेशेवर अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया गया है। आगे कहा, 'बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए खतरा बने माफियाओं की 2046 करोड़ की संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया'

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार