up election 2022

‘भाजपा शासन में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित’ – मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

Raunak Pareek
लेखक के स्वयं के विचार
मुस्लिम समुदाय भारत में सुरक्षित था, है और रहेगा. भारत में सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाता है. अगर किसी पर अत्याचार भारत में होता है तो हर भारतवासी उसका विरोध करता है. सर्वधर्म है तो भारत है, नहीं तो भारत... भारत नहीं केवल कोरी ज़मीन है।

मुस्लिम समुदाय भारत में सुरक्षित था, है और रहेगा. भारत में सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाता है. अगर किसी पर अत्याचार भारत में होता है तो हर भारतवासी उसका विरोध करता है. सर्वधर्म है तो भारत है, नहीं तो भारत... भारत नहीं केवल कोरी ज़मीन है।

हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश के मुस्लिम समुदाय से ये अपील की है की आने वाले 5 राज्यों में जो विधानसभा चुनाव होने है वे वहां बीजेप को वोट कर विजयी बनाएं.

सपा और कांग्रेस के राज में उनका वोट बैंक की तरह हुआ उपयोग -

समाचार एजेंसी PTI ने अनुसार, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा है कि भाजपा राज में देश के मुसलमान अपने आप को सबसे ज़्यादा सुरक्षित और ख़ुश महसूस कर रहे है जबकि सपा और कांग्रेस के राज में उनका सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल होता आया है.

बीजेपी मुसलमानों की शुभचिंतक -

पीटीआई के मुताबिक़, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने केंद्र एवं राज्यों में बीजेपी सरकारों द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में भी कहा कि इस देश में बीजेपी मुसलमानों की सबसे बड़ी शुभचिंतक है.

इकाई के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक निवेदन पत्र भी जारी किया गया. जिसे राज्यों में मुस्लिम आबादी वाले इलाको में वितरित किया जाएगा.

भाजपा ने मुस्लिम समुदाय के लिए शुरू की 36 योजनाएं -

इस पत्र में भी बताया गया कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाएं नयी रोशनी, नया सवेरा, सीखो और कमाओ और उस्ताद जैसी 36 योजनाओं की शुरूवात की गई है. जो मुसलमानों के जीवन को सुधारने वाली है.

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"