up election 2022

UP Assembly Election 2022: CM योगी - 10 मार्च के बाद फिर से गुंडों और समाज कंटकों की खैर नहीं, अपराधियों पर फिर बुलडोजर चलने वाला है

ChandraVeer Singh

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर विपक्षियों पर हमला बोलो है। योगी ने कहा है कि सपा वालों में कुछ भी नहीं बदला है। कैराना हो या रामपुर या मऊ हो... वही माफिया एक बार फिर जनता के सामने सिर उठाकर जनता को धमका रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माफियाओं पर तंज कसते हुए कहा कि हमने यह भी तय कर लिया है कि चुनाव का ये समय सभी बुलडोजरों की मरम्मत कराने का है। 10 मार्च के बाद माफिया और अपराधियों पर फिर से बुलडोजर चलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को विपक्ष की सारी गर्मी कम हो जाएगी। अब गर्मी को और उबलने दीजिए। 10 मार्च को जब दोबारा बुलडोजर चला तो गर्मी शांत होगी। उन्होंने कहा कि विपक्षियों को शायद हमारे पांच साल के कार्यकाल में ये पता नहीं चल पा रहा है कि इस दौरान दंगे कब हुए।

हमने यह भी तय कर लिया है कि चुनाव का ये समय सभी बुलडोजरों की मरम्मत कराने का है। 10 मार्च के बाद माफिया और अपराधियों पर फिर से बुलडोजर चलने जा रहे हैं।
सीए योगी‚ मुख्यमंत्री‚ यूपी
बता दें कि तीसरे चरण के मतदान से पहले योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर देहात में एक सप्ताह में दूसरी बार जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने सिकंदरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।
पांचा साल यूपी में रहा जंगल राज, जिसका भाजपा ने सफाया किया
विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने पांच साल पहले के हालात को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि यह पता नहीं चला कि दंगे कब हुए। मां बाजार नहीं जा सकतीं थी, बेटियां स्कूल नहीं जा सकतीं थी, अराजकता चरम पर थी, युवा बेरोजगार थे, किसान और गरीब भुखमरी के शिकार थे। उन्होंने कहा कि सपा किस चीज पर सत्ता में आने का दंभ भर रही है। उनके वक्त में तो अपराधी ही बाहुबली बने बैठे थे। अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था। वहीं पुलिस प्रशासन को दबाकर रखा जाता था।

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास