उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपने काम का उत्तर देने की बजाए बीजेपी के नेता जनता को सपा सरकार के समय के अपराधों दंगो की याद दिलाकर चुनाव साधने की कोशिश कर रहे हैं । जनता पूंछती है काम की बात बीजेपी नेता कहते हैं सपा के समय के काम करो याद । इसी क्रम में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक विडियो शेयर कर अखिलेश के कार्यकाल के फेलियर गिनाते दिखे ।
Amit Shah
पहले चरण के चुनाव आज जिस पश्चिम यूपी में चल रहें वहां कुछ ही दिन पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर के दंगे के जख्म जनता को याद दिलाते गए साथ ही साथ ये डर भी दिखा गए कि अगर सत्ता बदलोगे तो फिर दंगे की आग में जाटलैंड झुलसेगा । विपक्षी पार्टियों की ओर से इस पर कहा गया कि योगी सरकार के पास गिनाने के लिए काम नहीं तो जनता को दंगे गिना रहे ।
Yogi Adityanath With Amit Shah
गृहमंत्री के पीछे - पीछे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 10 तारीख को चुनाव नतीजे आने के बाद गर्मी ठंडा करके शिमला मनाली बना देने की बात कह गए साथ ही साथ 80 बनाम 20 का इशारा तो पहले ही कर चुके थे । उनके इन बयानों पर भी जम कर हंगामा मचा।
Swatantra dev Singh
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी भला कहां पीछे रहने वालों में से हैं स्वतंत्र देव ने ट्विटर पर एक पुराने भाषण के वीडियो का एक हिस्सा ट्वीट किया है । वीडियो में वह कह रहे हैं कि आज से 5 साल पहले राज्य की दुर्दशा यह थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मां के कान से कुंडलियां निकाल दी गईं और रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । जंजीरें खींची गईं, रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। ट्रैक्टर को खेत से उठाकर घर के सामने से स्कॉर्पियो को उठा लिया गया और मेरठ में 5 मिनट के अंदर काट दिया गया, रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। दोस्तों मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि 5 साल के भीतर फावड़ा भी खेत से चोरी नहीं हुआ है, यह भैंस चोरी करने से कोसों दूर है, यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube