Priyanka Chopra exposed Bollywood
Priyanka Chopra exposed Bollywood 
मनोरंजन

Priyanka Chopra ने किया बॉलीवुड का पर्दाफाश, कंगना के निशाने पर करण जौहर

Kuldeep Choudhary

Actress Priyanka Chopra: करोड़ों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हॉलीवुड का रुख करने के फैसले पर चुप्पी तोड़ी है।

प्रियंका ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में मन मुताबिक काम नहीं मिल पा रहा था और वो इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स से परेशान हो गईं थीं इसलिए करियर के पीक पर उन्होंने हॉलीवुड का रुख किया था।

दरअसल, एक पॉडकास्ट शो में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से जुड़े बड़े सच का पर्दाफाश करते हुए कहा कि उन्हें बॉलीवुड में मन मुताबिक काम नहीं मिल पा रहा था और वो इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स से परेशान हो गईं थीं इसलिए उन्होंने हॉलीवुड का रुख किया था।

Actress Priyanka Chopra
मुझे बॉलीवुड में एक कोने में धकेला जा रहा था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। मुझे लोगों से शिकायतें थीं। मैं ऐसे गेम खेलने में ज्यादा ठीक नहीं हूं इसलिए मैं इस राजनीति से थक गई थी। मुझे लगा कि बॉलीवुड में बहुत लंबा काम कर चुकी हूं और अब मुझे हॉलीवुड में काम करने की जरूरत है।
प्रियंका चोपड़ा, अभिनेत्री

कंगना के निशाने पर करण जौहर

प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड पर किए गए बड़े खुलासे के बाद कंगना रनौत को बॉलीवुड को निशाने पर लेने का एक और मौका मिल गया। कंगना ने बॉलीवुड माफियाओं और करण जौहर को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीटर पर बड़ा सा थ्रेड लिखा।

कंगना ने लिखा है कि- करण जौहर ने प्रियंका को बैन कर दिया था। करण जौहर ने आउटसाइडर्स को मौके नहीं दिए। प्रियंका आउटसाइडर थीं इसलिए उन्हें कोई अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं कर रहा था। यही वजह है कि प्रियंका इंडस्ट्री में काफी टकराव महसूस कर रही थीं।

प्रियंका को कुछ लोगों से शिकायत थी, वो उनकी बात और कंडीशन्स पर राजी नहीं थी इसलिए उन्हें कॉर्नर किया जा रहा था। उनके लिए इसे मैनेज करना मुश्किल होता जा रहा था। इस वजह से उन्होंने अपने मैनेजर अंजुला आचार्या की मदद से बॉलीवुड से एग्जिट कर लिया।

कंगना ने आगे लिखा- ऐसे बेकार, टॉक्सिक, जेलस और घिनौने आदमी के खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री का कल्चर बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। ये इंडस्ट्री इससे पहले कभी भी आउटसाइडर्स से भेदभाव नहीं करती थी।

अमिताभ बच्चन और शाहरुख के दिनों में ऐसा कम ही होता था। उनके पूरे गैंग और माफिया पीआर पर रेड होनी चाहिए और बाहर वालों को परेशान करने, टॉर्चर करने के लिए उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान