Farmer Protest

अचानक किसानों के बीच पहुंचे CM चन्नी, बुजुर्ग से गले मिले, वहीं खाया खाना, आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में स्टेडियम बनाने का ऐलान

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- पंजाब कांग्रेस भी किसान आंदोलन को खत्म कर कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी के लिए समर्थन जुटाने से पहले सक्रिय हो गई है। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी शनिवार को अचानक किसानों के धरने पर पहुंच गए। सीएम ने रोपड़-चमकौर साहिब टोल बैरियर से गुजरते हुए काफिले को रोका। इसके बाद वे जाकर किसानों के बीच बैठ गए। वहां सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ है।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

बुजुर्ग को लगाया गले, कृषि कानूनों को गलत बताया

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि सुधार कानून किसानों के हित में नहीं हैं। उन्हें तुरंत वापस ले लो। उन्होंने आंदोलन कर रहे किसान नेताओं से अपील की कि उन्हें जहां भी जरूरत हो उन्हें बुलाएं. वह खुद चलेंगे और किसानों तक पहुंचेंगे। इस दौरान चरणजीत चन्नी अपने चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। वह पंचायत को चेक देने गांव सालापुर पहुंचे. वहां उनकी मुलाकात बुजुर्ग तेज कौर से हुई। जिसके साथ उन्होंने गले लगाया और फिर अपने घर में सादा खाना खाया।

आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की याद में बनेगा स्टेडियम

आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की याद में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवाएगी। यह स्टेडियम श्री चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरिपुर उर्फ ​​रोडमाजरा में बनेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

कैप्टन से पहले हुए सक्रिय

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह नई पार्टी बना रहे हैं। इसके बाद वह बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे। हालांकि इसके लिए उन्होंने किसान आंदोलन को खत्म करने की शर्त रखी थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसान आंदोलन का जल्द समाधान हो जाएगा। पंजाब में कांग्रेस शुरू से ही किसान आंदोलन का समर्थन करती रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने बयानबाजी की लेकिन कोई पहल नहीं हुई। इस वजह से अब चन्नी धरने पर पहुंच गए हैं।

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी

महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर

पांच हजार बच्चों पर गहराया पढ़ाई का संकट, स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मांगी फीस