Farmer Protest

हरियाणा में किसानों का नया फैसला: बीजेपी-जेजेपी समर्थक परिवारों में नहीं करेंगे बेटा-बेटियों की शादी

Manish meena

हरियाणा के जींद जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने अब एक नया फैसला लिया है। किसान नेताओं ने कहा कि जिस घर में वह अपने लड़का या लड़की की शादी करेंगे, पहले उनसे यह पूछेंगे कि वह परिवार भाजपा या जजपा का समर्थक तो नहीं है। अगर वह भाजपा या जजपा का समर्थक मिला तो उसके घर में रिश्ता नहीं करेंगे।

हरियाणा के जींद जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने अब एक नया फैसला लिया है

यह अनोखा फैसला रविवार को खेड़ा खाप के प्रधान एवं संयुक्त किसान मोर्चा

के सदस्य सतबीर पहलवान ने खटकड़ टोल प्लाजा पर लोगों को संबोधित

करते हुए लिया और लोगों को इसके बारे में अवगत कराया। इसके बाद

उन्होंने सभी लोगों की सहमति पूछी। सभी ने इसके लिए हाथ उठाकर समर्थन किया।

किसी भी गांव में भाजपा व जजपा के नेता को नहीं घुसने दिया जाएगा-संयुक्त किसान मोर्चा

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य आजाद पालवां ने कहा कि पहले उन्होंने यह फैसला लिया था कि किसी भी गांव में भाजपा व जजपा के नेता को नहीं घुसने दिया जाएगा। जहां भी जजपा या भाजपा के नेता आएंगे, उनका विरोध किया जाएगा। इस फैसले पर लोग आज भी कायम हैं। जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते और एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी नहीं मिल जाती, तब तक यह फैसले लागू रहेंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि इस सरकार के चलते हमने यह फैसला लिया है कि भाजपा और जजपा के समर्थकों के साथ रिश्ता नहीं करेंगे

किसान नेताओं ने कहा कि इस सरकार के चलते हमने यह फैसला लिया है कि भाजपा और जजपा के समर्थकों के साथ रिश्ता नहीं करेंगे। जिस प्रकार किसी व्यक्ति का गांव में हुक्का पानी बंद हो तो लोग उनके साथ रिश्ता नहीं करते। उसी प्रकार किसान भी भाजपा व जजपा के साथ कोई रिश्ता नहीं करेंगे।

Like and Follow us on :

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान