Finance

जानिए, अपने EPF अकाउंट के पैसे को कैसे क्लेम करें,

savan meena

न्यूज –  ईपीएफओ मेंबर अपने ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) से ऑनलाइन आधार बेस्ड सुविधा का प्रयोग कर धन की निकासी कर सकते हैं। सदस्य ईपीएफओ के पोर्टल पर जाकर धन निकासी के लिए ऑलाइनल क्लेम कर सकते हैं।

कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के कारण कई लोगों के पास नकदी का संकट आन पड़ा है। वहीं, कई लोग अपनी नौकरी से भी हाथ भी धो बैठे हैं। ऐसे में वे ईपीएफ में जमा अपने रिटायरमेंट फंड से निकासी कर इस विकट समय में अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

ईपीएफओ के एकीकृत पोर्टल का उपयोग कर ऑनलाइन धन निकासी के लिए सदस्य के पास एक सक्रिय UAN (यूनिवर्सल एकाउंट नंबर) होना चाहिए और सदस्य की बैंक अकाउंट व आधार की जानकारी ईपीएफओ अकाउंट से जुड़ी होनी चाहिए।

इसके अलावा सदस्य की ई-केवाईसी वेरीफाई और अप्रूव्ड होनी चाहिए। केवाईसी के लिए पोर्टल पर लॉग-इन होने के बाद सदस्य को मैनेज और फिर केवाईसी (KYC) पर क्लिक करना होगा। अब अपना आधार नंबर और बैंक डिटेल की जानकारी डालनी होगी। ईपीएफओ के नियमों के अनुसार, अगर किसी कर्मचारी को नौकरी से टर्मिनेट कर दिया गया है, तो वह एक माह के बाद अपने कुल पीएफ फंड का 75 फीसद हिस्सा निकाल सकता है।

वहीं, अगर किसी कर्मचारी को बेरोजगार रहते दो महीने हो गए हैं, तो वह अपने पीएफ फंड का सौ फीसद हिस्सा निकाल सकता है। ईपीएफओ कई परिस्थितियों में कर्मचारियों को अपने पीएफ अकाउंट के मैच्योर होने से पहले भी निकासी की अनुमति प्रदान करता है। इन परिस्थितियों में मेडिकल से जुड़ी जरूरतें, घर निर्माण, शिक्षा आदि शामिल हैं।

कोरोना वायरस महामारी के दौरान आपात नकदी संकट को देखते हुए ईपीएफओ अपने सदस्यों को विशेष आंशिक निकासी की सुविधा दे रहा है। इसके तहत सदस्य अपने तीन महीने के बेसिक वेतन+डीए के बराबर और अकाउंट के बैंलेंस के 75 फीसद में जो भी कम हो उसकी निकासी कर सकते हैं। इसके लिए सदस्य को ऑनलाइन क्लेम करते समय 'PF Advance' पर क्लिक करना होगा और उद्देश्य में 'Outbreak of pandemic (COVID-19)' विकल्प का चयन करना होगा।

ईपीएफओ सदस्य अपने क्लेम का स्टेटस भी ऑनलाइन ही देख सकता है। इसके लिए सदस्य को पोर्टल में लॉग-इन कर 'Online Services' टैब में से 'Check Claim Status' पर क्लिक करना होगा।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक