Finance

तिहाड जेल से पी चिदंबरम ने करवाया ट्वीट, मुझे अर्थव्यवस्था की गहरी चिंता

savan meena

न्यूज – आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है। चिंदबरम के ट्विटर हैंडल से इसको लेकर ट्वीट किया गया है। इसमें चिदंबरम की ओर से कहा गया है कि उन्होंने अपने परिवार को अपनी तरफ से ट्वीट करने को कहा है।

 चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनको 19 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा है। ट्वीट में चिदंबरम ने लिखा है, मैंने अपने परिवार को मेरी ओर से ये ट्वीट करने के लिए कहा है। आप सभी का समर्थन के लिए शुक्रिया।

मुझे कहना होगा कि मैं गरीब लोगों की न्याय और अन्याय के बीच अंतर करने की क्षमता से चकित हूं।  मुझे अर्थव्यवस्था की गहरी चिंता है। गरीब लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कम आय, कम नौकरियां, कम व्यापार और कम निवेश गरीब और मध्यम वर्ग को प्रभावित करते हैं। देश को इस गिरावट और निराशा से बाहर निकालने की योजना कहां है?

सीबीआई ने पी चिदंबरम को आईएनएक्स मामले में गिरफ्तार किया था। इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान भी चिदंबरम ने दो दफा इशारे में अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। इस बार ट्विटर के जरिए पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने इकॉनमी का मामला उठाया है।

बता दें कि देश की जीडीपी की ग्रोथ घट गई है। ज्यादातर सेक्टरों में सुस्ती है। ऑटो सेक्टर की कई बड़ी कंपनियों ने मांग की कमी को देखते हुए उत्पादन बंद कर दिया है। कई ऐसी रिपोर्ट हैं जो कहती हैं कि बीते कुछ महीनों में लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि देश में मंदी की दस्तक है और हालात को संभाला ना गया तो मुश्किल हो सकती है

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम