Finance

शोआमी ग्राहकों के लिए लेकर आया लोन स्कीम

savan meena

डेस्क न्यूज (एस आई) – मोबाइल निर्माता कंपनी ने भारत में अपने ग्राहकों को लोन सर्विस के तहत एक लाख रूपये तक का लोन उपलब्ध दे रही है। पहले कंपनी ने ये सर्विस सलेक्ट कस्टमर्स के लिए शुरू की थी लेकिन अब कोई भी शाओमी डिवाइस यूजर्स  इस सर्विस का लाभ उठा सकते है।

इस लोन को 36 महीने के अंदर यूजर्स को डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए वापस करना होगा। कंपनी इस लोन पर हर महीने 1.3 से लेकर 2.5 फीसदी इंटरेस्ट चार्ज कर सकती है। हालांकि ये इंटरेस्ट रेट यूजर्स के क्रेडिट स्कोर, लोन की राशि और दूसरे फैक्टर्स के आधार पर मिलेगा।

अगर आपको कही भी लोन की जरूरत है और शाओमी डिवाइस यूजर हैं तो आराम से इस सर्विस के तहत 1 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Mi Store पर जा कर Mi Credit App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप को लॉगिंग करना होगा और फिर यहां कस्टमर को अपनी सारी डिटेल्स भरनी होंगी।

इतना ही नहीं इस सर्विस के लिए आपको अपने पेन कार्ड की फोटो, अपना नाम, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ की पूरी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आपको दूसरे पेज पर अपना एडरेस प्रूफ और सेल्फी अपलोड करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद शाओमी कस्टमर की एलिजिबिलिटी चेक करके, कंपनी कितना लोन ऑफर कर रही है इसकी जानकारी कस्टमर को स्क्रीन पर दिखाएगा।

इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। इसके बाद कंपनी आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच करेगी और फिर लोन के पैसे आपके अकाउंट में भेजेगी।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक