India

Viral Video : 85 साल की दादी : लठ्ठ चलाने की ऐसी कला कि अच्छे-अच्छे पीछे छोड़ दे

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दादी खूब चर्चा में है इनका नाम है शांताबाई, शांताबाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यही कारण है कि शांतादेवी कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है ।

ANI
ANI

लाठी चलाने का जबरदस्त हुनर

85 साल की बुजुर्ग महिला का हुनर जो एक युवक को भी पीछे छोड़ दें, जोश इतना ज्यादा की उम्र के आगे कुछ नहीं । इन दादी की पहचान शांताबाई के तौर पर हुई है, शांताबाई पुणे की रहने वाली हैं, और इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, दादी दोनों हाथों से लाठिया चलाती है, जिसको देखकर हर कोई अचंभित रह जाता हैं, लाठी चलाने की कला में दादी अच्छे-अच्छे को पीछे छोड़ दें, 85 साल की उम्र में दादी के इस तरह लाठी चलाने की कला को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है ।

8 साल की उम्र से शुरू कर दिया था लाठी चलाना

वीडियो वायरल होने के बाद दादी का कई मीडिया चैनलों ने इंटरव्यू लिया, शांताबाई बताती है कि उन्होंने लाठी चलाना 8 साल की उम्र में शुरू कर दिया था, शांता देवी सड़कों पर अपनी कला का प्रदर्शन करके घर खर्च चलाती हैं और लाठी चलाने का काम अपने पोते पोतियो के लिए कर रही हैं, शांताबाई कहती हैं, कि मेरे पिता ने मुझे कड़ी मेहनत करना सिखाया था ।

शांताबाई की मदद के लिए आगे आई कई बड़ी हस्ती

शांताबाई का वीडियो वायरल होने के बाद कई बड़ी हस्तियों ने उनकी मदद की बात कही है, इनमें रितेश देशमुख, सोनू सूद समेत कई बड़े नाम शामिल है गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे स्टेशनों पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल का भी वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ इस प्रकार ही वायरल हुआ था, जिसके बाद हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी एल्बम में मौका दिया था ।

Like and Follow us on :

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक