India

Allopathy से विवाद के बाद नरम पड़े बाबा रामदेव, अब लगवाएंगे वैक्सीन…सभी से टीका लगवाने की अपील की

savan meena

Allopathy से विवाद के बाद नरम पड़े बाबा रामदेव : अब बाबा रामदेव भी कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाएंगे, साथ ही बाबा रामदेव ने सभी से टीका लगवाने की अपील की और कहा कि उन्हें भी जल्द ही टीका लग जाएगा। रामदेव ने लोगों से कहा कि योग कोरोना से होने वाली जटिलताओं से बचाता है। योग और आयुर्वेद का अभ्यास करें।

गलत करने वालों के खिलाफ हमारी लड़ाई – स्वामी रामदेव

Allopathy से विवाद के बाद नरम पड़े बाबा रामदेव : आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की है, बाबा ने कहा कि दवा ही नहीं, टेस्ट और ऑपरेशन माफिया भी हैं जो मरीजों को लूट रहे हैं।

स्वामी रामदेव ने कहा था कि उनकी लड़ाई गलत करने वालों के खिलाफ है। उन्होंने कहा था कि वह अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर जेनेरिक दवाओं की एक सूची डालेंगे, जो केवल रुपये में बिकती हैं। वहीं, ब्रांडेड कंपनियों की वही दवाएं कई गुना महंगी बिकती हैं।

रामदेव ने कहा था कि कुछ बुरे डॉक्टर मरीजों के नुस्खों पर ही महंगी दवाएं लिखते हैं।

ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं लिखने वाले डॉक्टर रामदेव ने कहा था कि कुछ बुरे डॉक्टर मरीजों के पर्चे पर ही महंगी दवाएं लिखते हैं। स्वामी रामदेव ने आरोप लगाया था कि ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं लिखने वाले डॉक्टर कमीशन खाते हैं। वे जेनेरिक दवाएं लिखने के बजाय उसी नमक की महंगी दवाएं लिख देते हैं। वे इस खेल को रोकने के लिए कोर्ट भी जाएंगे।

बाबा रामदेव के खिलाफ IMA ने ICMR को लिखा पत्र

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बुधवार को योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को पत्र लिखा। पत्र में आईएमए ने बाबा रामदेव पर बेवजह आधुनिक चिकित्सा का अपमान करने और झूठे बयान देने का आरोप लगाया है.

रामदेव की इस तरह की बयानबाजी से उनके मनोबल पर बुरा असर पड़ेगा

आईएमए ने पत्र में लिखा है कि योग गुरु रामदेव सार्वजनिक बयान देकर डॉक्टरों और आधुनिक चिकित्सा का मजाक उड़ा रहे हैं. वे आईसीएमआर द्वारा तैयार किए गए जीवन रक्षक प्रोटोकॉल का मजाक उड़ा रहे हैं। देश में चिकित्सकों और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों ने महामारी के दौरान अपना कर्तव्य बखूबी निभाया है। लेकिन रामदेव की इस तरह की बयानबाजी से उनके मनोबल पर बुरा असर पड़ेगा.

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील