India

बीकानेर – परिजन घर से भेज सकेंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर और कोविड 19 के लिए मरीजों को खाना

savan meena

न्यूज – सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के संबंध अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए उनके परिजन अब घर से भी खाना भेज सकेंगे। ऊर्जा , जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में  भर्ती कोविड-19 के मरीजों के लिए यदि किसी के परिजन घर से खाना उपलब्ध करवाना चाहें तो इसकी अनुमति दी गई है। इसके लिए परिजनों को अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए भोजन पहुंचाने की प्रक्रिया अपनानी होगी।

Image Credit – patrika.com
Image Credit – patrika.com

डॉ कल्ला ने बताया कि इस बारे में प्रशासनिक स्तर पर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक और प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी तरह जिन व्यक्तियों को स्टेट क्वॉरेंटाइन किया गया है उन्हें भी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए घर से भोजन मंगवाने की सुविधा दी गई है।

डा  कल्ला ने बताया कि गुणवत्ता परक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पीबीएम अस्पताल के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा ,जो संस्था स्वैच्छिक रूप से स्टेट क्वॉरेंटाइन के लोगों को भोजन देना चाहेगी वह  पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक से मिलकर सभी आवश्यक नियमों के तहत भोजन उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो अस्पताल में रोगियों को जो भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, उसमें गुणात्मक सुधार लाया जाए। इसमें भी अस्पताल प्रशासन स्वयंसेवी संस्थाओं से मिलकर कुछ इमदाद प्राप्त कर सकता है।

ऊर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बहुत ही स्पष्ट कहा गया है कि एक भी व्यक्ति भूखा ना सोए, इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बीकानेर में भी सभी को भोजन और राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास बेहतर है। सभी को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं। राजीव यूथ क्लब द्वारा भी जरूरतमंदों को राशन सामग्री और भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि बुधवार को उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय  नागरिकों, पार्षदों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर बातचीत कर हाल जानें। उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों में रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है उसे देखते हुए जिला मुख्यालय सहित सभी जगह के ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बातचीत कर एक रणनीति के तहत सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन और राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।

Bengal: 'बंगाल पर आतंकियों का कब्जा, ममता को गिरफ्तार करो, TMC को आतंकी संगठन घोषित करो' : भाजपा

UP News: कांग्रेस ने पहले देश को बांटा, आज संपत्ति बांटने की कर रही साजिश : सीएम योगी

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता