India

जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल दिवाली बाद तीन दिवसीय भारत दौरे पर

savan meena

न्यूज – जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल 31 अक्तूबर से दो नवंबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगी। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक उनकी यह यात्रा तीन दिन की होगी। इस से पहले एंजेला मार्केल 2017 में भारत आई थीं।

जर्मनी के चांसलर पद पर 2005 से मौजूद एंजेला मार्केल दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली हस्ती हैं। उन्हें दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला भी कहा जाता है वह बेहद ही साधारण जीवन जीती हैं। माना जाता है कि उन्होंने शासकीय सुविधाओं का लाभ ना के बराबर उठाया है।

जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल की विदेश यात्रा के बारे में काफी वक्त से तैयारियां चल रहीं थीं लेकिन इसके लिए तारीख तय नहीं हुई थी, हाल ही में जर्मनी राजदूत ने यह भी कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना और उसका विशेष राज्य का दर्जा वापस लेना भारत का आंतरिक मामला था

जर्मन राजदूत ने यह बात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की युद्ध की धमकी के बारे में पूछे जाने पर कही थी, जर्मनी के राजदूत इस दौरान संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में बोल रहे थे, जर्मनी के भारत में राजदूत वॉल्टर जे लिंडनर ने कहा था कि अनुच्छेद 370 का हटाया जाना और जम्मू-कश्मीर राज्य का दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटा जाना भारत का आंतरिक मसला है, हालांकि उन्होंने कश्मीर घाटी में मौजूदा स्थितियों को एक 'चुनौती' कहा था

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद