India

विधायक सुमित गोदारा और थानाधिकारी धरम पुनिया में कड़ी तकरार

Ranveer tanwar

डेस्क न्यूज. लूणकरणसर व बीकानेर जिले में डेढ़ वर्ष से 13 करोड़ 50 लाख की लागत से ट्यूबवेल निर्माण न होने से पानी की भयंकर समस्या सम्पूर्ण जिले में है। बीकानेर जिले से ही पेयजल मंत्री है ,फिर भी ट्यूबवेल कार्य का टेंडर न होने व निर्माण कार्य न होना ,संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए विभिन्न मांगो को लेकर विधायक सुमित गोदारा प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान रतन बिहारी पार्क के पास MLA सुमित गोदारा और कोटगेट थानाधिकारी धरम पुनिया आपस में उलझ पड़े। . दरअसल रतन बिहारी पार्क के पास खड़ी पानी की गाड़ी को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था .

सीआई पूनिया भी तैश में आये गये

पानी के कैम्पर से भरी गाड़ी को लेकर उसी दौरान कहासुनी हुई और CI धर्म पूनिया से हुई तकरार बढ़ने लगी गाड़ी हटाने के बाद को लेकर विधायक सीआई में तकरार तूल पकड़ता गया और देखते ही देखते पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। सीआई पूनिया भी तैश में आये गये और तल्ख अंदाज में विधायक गोदारा को मर्यादा में रहने की हिदायत दे डाली।

Bikaner में विधायक और CI में हुई तकरार,आप वीडियो में देख सकते है

मेरा नहीं लूणकरणसर की जनता का अपमान किया है…

रतनबिहारी पार्क में सीआई धरम पूनिया के साथ हुई टकराहट के मुद्दे को लेकर मीडिया से हुई बातचीत में विधायक गोदारा ने कहा कि रतन बिहारी पार्क में अपने सियासी आका का खुश करने के लिये सीआई धरम पूनिया ने मेरा नहीं लूणकरणसर की जनता का अपमान किया है, जो बर्दाश्त नहीं होगा। कांग्रेस राज में पुलिस इस कदर बेकाबू हो गई है कि सीआई स्तर के अधिकारी सरेआम जन प्रतिनिधियों से उलझने लगे है। उन्होंने कहा कि मौके पर ऐसी कोई बात ही नहीं थी की पुलिस को दखलदांजी करने पड़े।

कलेक्ट्रेट में भी पुलिस अधिकारियों से उलझ गए थे विधायक गोदारा:

MLA sumit singh godara

कलक्टरी पहुंचे ग्रामीणों ने लूणकरणसर उपखंड समेत जिलेभर में विकराल हुई पेयजल समस्या को लेकर अतिरिक्त कलक्टर शहर सुनिता चौधरी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उसी दौरान कलक्टृटेट में अधिकारियो से झड़प होगयी थी
साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस भीषण गर्मी में (47 डिग्री) में पहुंचकर बात रखी ।

Like and Follow us on :

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद