India

राजस्थान कांग्रेस में फिर घमासान: रामकेश ने सचिन पायलट को लेकर कह दी ये बड़ी बात‚ देखें VIDEO

Ranveer tanwar

राजस्थान में राजनीती मंत्री मंडल के विस्तार के बाद हिचकौले खाने लगी है। गहलोत मंत्री मंडल में सलाहकारों के शामिल होने के बाद से राजस्थान में एक बार फिर से एक ही पार्टी में दो गुट फिर आमने सामने होने लगे है। और दोनों का आरोप प्रत्यारोप फिर से होने लगे है पायलट के खिलाफ अब उन्ही के गुट के नेता उन पर गंभीर आरोप दागने लगे है। इससे यह तस्वीर भी साफ़ होती है की अभी तक मनमुटाव जारी है और पायलट – गहलोत की दूरिया अभी नजदीकियों में नहीं बदली है।

वही रामकेश ने कहा- सचिन पायलट ने हाईकमान को गुमराह किया। बार-बार हाईकमान के पास जाकर कहा कि कांग्रेस का बहुमत है। निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिलना चाहिए, ये बातें करके हाईकमान को गुमराह किया। हकीकत तो यह है कि निर्दलीय विधायक सरकार के साथ नहीं होते तो सरकार नहीं बचती।

पायलट ने जनाधार वाले लोगों के टिकट काटे, नहीं तो 150 से ज्यादा सीट आती

रामकेश ने कहा- बसपा से आने वाले साथियों और निर्दलियों ने कोई अपराध नहीं किया। ये यब विधायक मूल रूप से कांग्रेस बैकग्राउंड के ही थे, लेकिन इनके टिकट काट दिए। पायलट ने मेरा भी टिकट काट दिया। मेरा टिकट कटवाने के लिए पायलट जो कर सकते थे वह किया। बंदर बांट की फेहरिस्त लंबी है। पायलट की वजह से निर्दलीय जीतकर आने वालों का टिकट कटा। पायलट ने जिनका भी टिकट काटा वे जनाधार वाले लोग थे। जनाधार वाले नेताओं का टिकट नहीं नहीं काटते, पूरी कमान पायलट के हाथ नहीं होती तो कांग्रेस की 150 से ज्यादा सीटें आतीं। निर्दलियों ने तन मन धन लगाकर 34 दिन सरकार का साथ दिया था।

देखें रामकेश मीणा ने क्या कहा

रामकेश के बयान से साफ संदेश, खींचतान जारी रहेगी

रामकेश मीणा के बयान से साफ हो गया है कि कांग्रेस में आपसी खींचतान कम नहीं होगी। गहलोत पायलट कैंप के बीच दिखावे के तौर पर एक बार सुलह भले लग रही हो लेकिन हकीकत अलग है। सीएम के सलाहकार के बयान के मायने होते हैं, ऐसे में दोनों खेमों के बीच आगे भी टकराव जारी रहने की संभावना है।

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार

क्या आप जानते हैं सड़क के किनारे लगे Yellow Blinkers की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर योगा करने का सुबह नहीं मिल रहा समय तो शाम को इन योगासन का करें अभ्यास