India

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, पीएम मोदी बोले हर मुद्दे पर हो खुलकर चर्चा

savan meena

न्यूज – संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है, इस सेशन में नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 सरकार के मुख्य एजेंडा में शामिल है, सरकार ने जिन विधेयकों को पास करने को लेकर मंजूरी प्रदान की है, उस सूची में नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 को 16वें नंबर पर रखा गया है।

शिवसेना के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर होने के साथ विपक्ष ने अपनी संख्या बढ़ा ली है, संयुक्त विपक्ष की ताकत लोकसभा में 200 के आंकड़े को पार कर गई है, लोकसभा में संख्‍याबल कम होने के चलते नेता विपक्ष का पद खाली है।

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में मुझे लगगभ हर पार्टी के नेताओं से मिलने का मौका मिला, पिछले सत्र सभी सांसदों के सहयोग और सक्रिय हिस्‍सेदारी से बेहद सार्थक रहा, यह ना सिर्फ सरकार और ट्रेजरी बेंच की सफलता है, बल्कि पूरे संसद की है,आशा करता हूं कि ये सत्र भी देश की विकास यात्रा को, देश को गति देने में और दुनिया जिस तेज़ी से आगे बढ़ रही है उसके साथ कदम मिलाने का सामर्थ्य हम हमारी संसद में भी प्रकट करें"

पीएम ने कहा, "यह 2019 का अंतिम संसद सत्र है. यह बेहद महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि यह राज्‍यसभा का 250वां सत्र होगा. इस सत्र के दौरान, 26 नवंबर को हम संविधान दिवस मनाएंगे जब हमारा संविधान अपने 70 वर्ष पूरे करेगा"

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद