international news

Antony Blinken Postpones China Trip: Spy Balloon के बाद अमेरिका सख्त! एंटनी ब्लिंकेन की बीजिंग यात्रा रद्द

Kunal Bhatnagar

Antony Blinken Postpones China Trip: जासूसी गुब्बारों को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने बीजिंग की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। मोंटाना शहर में एक संदिग्ध चीनी गुब्बारा (Spy Balloon) देखा गया, जिसे ब्लिंकेन ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है।

इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं

अमेरिकी विदेश मंत्री कहा कि इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और यह बात चीन को साफ-साफ बता दी गई है। अमेरिका का दावा है कि परमाणु प्रक्षेपण स्थल के ऊपर दिखाया गया गुब्बारा (Spy Balloon) चीन का है और इसका इस्तेमाल खुफिया जानकारी जुटाने के लिए किया जा रहा था।

एंटनी ब्लिंकेन की चीन यात्रा रद्द

गुब्बारे को लेकर चीन की सफाई अमेरिका को रास नहीं आई है। अमेरिका इसे स्पाई बैलून कह रहा है और इसी वजह से विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपना चीन दौरा टाल दिया है।

चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह सिविल यूज बैलून था, जिसका इस्तेमाल मौसम संबंधी रिसर्च के लिए किया जाता है और यह अपनी दिशा खो बैठा और अमेरिकी हवाई क्षेत्र में पहुंच गया। चीन ने इसके लिए खेद भी जताया है।

अमेरिका ने क्या कहा?

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि हमने एक जासूसी गुब्बारे (Spy Balloon) का पता लगाया है और उस पर नजर रखी जा रही है। यह अभी भी अमेरिकी हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहा है।

इसे मोंटाना में देखा गया था। NORAD यानी नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड इस पर कड़ी नजर रख रहा है। संवेदनशील सूचनाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है।

क्या चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ेगा?

चीन ने सफाई जरूर दी है, लेकिन उसकी कथनी और करनी में फर्क पूरी दुनिया जानती है। उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता।

अमेरिका और चीन के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं। फिलहाल ब्लिंकन का दौरा रद्द होने से साफ है कि दोनों देशों के बीच कड़वाहट और बढ़ सकती है।

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान