Blast In Pakistan 
international news

Blast In Pakistan: नमाज के बाद आत्मघाती हमला, 88 पुलिसकर्मियों की मौत, 150 से अधिक घायल

Blast In Pakistan: आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने एक बार फिर पेशावर को आत्मघाती हमलें से दहला दिया है। क्या है पूरा मामला? पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Kuldeep Choudhary

Blast In Pakistan: पाकिस्तान में लगातार आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के हमले तेज होते जा रहे हैं। एक बार फिर सोमवार को पेशावर में स्थित एक मस्जिद आत्मघाती हमलें से दहल उठी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धमाके में अब तक 88 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। वहीं 158 लोगों के घायल होने की खबर है।

ये ब्लास्ट पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद हुआ है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है।

हमले की जिम्मेदारी,आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली।

बताया जा रहा है कि नमाज के वक्त मस्जिद में तक़रीबन 550 लोग मौजूद थे। फिदायीन हमलावर बीच की एक लाइन में मौजूद था। यह साफ नहीं हो सका कि वो पुलिस लाइन्स में पहुंचा कैसे, क्योंकि यहां अंदर जाने के लिए गेट पास दिखाना होता है। जोरदार धमाके कि वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया।

पहले भी हो चुके कई फिदायनी हमलें

  • 4 मार्च 2022 को भी पाकिस्तान के पेशावर शहर में जुमे की नमाज के बाद फिदायीन बम धमाका हुआ था। जिसमें करीब 45 नमाजियों की मौत हो गई। वहीं 65 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। ये विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित एक मस्जिद में किया गया।

  • 16 मई 2022 को पाकिस्तान के कराची में एक ब्लास्ट हुआ था। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि 8 लोग जख्मी हो गए थे। ये विस्फोट MA जिन्ना रोड पर मेमन मस्जिद के पास हुआ था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार