international news

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, पीएम इमरान ख़ान निशाने पर

Raunak Pareek

पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमत में बढ़ोतरी हुई है और इस बार बढ़ोतरी 12 रुपए तक की हुई है. जिसके बाद क़ीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने मंगलवार रात इस पर अधिसूचना जारी की. वैसे आपको बता दे की पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में पेट्रोल पर बढ़त्ती क़ीमतों पर अफ़वाह चल रही थी. 12 रूपए बढ़ोत्तरी के बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत 159.86 रुपए (पाकिस्तानी) प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीज़ल की क़ीमत 154.15 रुपए प्रति लीटर के पास हो गई है.

इस पर मंगलवार रात वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण फ़ैसला लिया गया. जो 2014 के बाद सबसे हाई लेवल पर है. इसमें कहा गया पीएम इमरान ख़ान ने साल की शुरुआत में इस पर कोई क़दम नहीं उठाए. जिस पर इमरान सरकार में मंत्री फ़वाद हुसैन चौधरी ने कहा कि मौजूदा हालात में क़ीमतें बढ़ाने के अलावा कोई सरकार के पास कोई और विकल्प नहीं था. आपका बता दे पाकिस्तान अपनी तेल का लगभग 80 प्रतिशत आयातित तेल से पूरा करता है, जिनमें कच्चा तेल, डीजल और पेट्रोल शामिल हैं. दाम के बढ़ने से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सरकार के इस फ़ैसले की लगातार आलोचना हो रहा है और कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में आने वाले दिनों में और महंगाई होगी.

जेट फ्यूल के भी बढ़े दाम

पाकिस्तान में जहां पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पाकिस्तान सरकार ने हवाई जहाज में काम में आने वाले जेट फ्यूल के दामों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की है. पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार JP-1 की कीमतों में सरकार ने 11 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद इसके भाव 140.65 रुपये प्रति लीटर हो गए है. वहीं JP-8 की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद इसके दाम 135.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अलावा E-10 फ्यूल (एथेनॉल पेट्रोल) के भाव में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद इसकी कीमत 157.35 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पाक में पेट्रोलियम उत्पादों में बढ़ोतरी के बाद यहां पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंची हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादो के ताजा दाम मंगलवार यानी 16 फरवरी आधी रात से 28 फरवरी 2022 तक फिक्स रहेंगे. आपको बताते चलें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों बढ़ रही है. बुधवार, 16 फरवरी 2022 को कच्चे तेल के दाम 93.18 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान