international news

Nepal Plane Crash: 14 दिन पहले बना हवाईअड्डा, कैसे बना 'मौत का अड्डा'...जानिए

Nepal Plane Crash: पोखरा हवाईअड्डे पर हुए यात्री विमान दुर्घटना में अब तक 68 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। चीनी सहायता से बने इस हवाईअड्डे का उद्घाटन 1 जनवरी को नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था।

Lokendra Singh Sainger

Nepal के पोखरा में रविवार सुबह एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आयी है। एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि नेपाल की यति एयरलाइंस द्वारा संचालित दोहरे इंजन वाले एटीआर 72 विमान में 72 लोग सवार थे। हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 68 बतायी जा रही है।

जिनमें 5 भारतीय और 10 विदेशी नागरिक शामिल थे। नेपाल में 30 सालों से अधिक समय के बाद इतना भीषण हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बचाव दल मौके पर मौजूद है और भी शव मिलने की उम्मीद है। 

पोखरा में बने इस हवाईअड्डे का उद्घाटन अभी दो सप्ताह पहले ही नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड द्वारा किया गया था। पुष्प कमल ने 1 जनवरी को चीनी सहायता से निर्मित क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए कहा था कि पोखरा का अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र के साथ संबंध स्थापित हो गया है।

पोखरा पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

Nepal की येती एयरलाइंस के एटीआर 72 विमान ने रविवार सुबह उड़ान भरी थी। विमान काठमांडू से कास्की जिले के पोखरा पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद लगातार बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना के चलते फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। हादसे के वक्त येती एयरलाइंस के विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।

नेपाल सरकार ने बुलाई आपात बैठक

आपको बता दें कि विमान पुराने एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच क्रैश हुआ है। विमान दुर्घटना के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। नेपाल सचिवालय ने ऑफिशियली बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और गृह मंत्री रबी लामिछाने की पोखरा यात्रा रद्द हो गई है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार