international news

Russia-Ukraine War: ताइवान पर हमले की कोशिश में चीन,QUAD ने की ये घोषणा

ChandraVeer Singh

QUAD देशों अमेरिका, भारत,ऑस्ट्रेलिया और जापान ने कहा है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को किसी भी कीमत पर यूक्रेन नहीं बनने दिया जाएगा। QUAD ने यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जब यूक्रेन की तर्ज पर ताइवान पर चीनी अटैक की संभावना जताई जा रही है। जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने वर्चुअल बैठक के दौरान कहा कि रूस की तरह चाइना को ताइवान पर हमला नही करने दिया जाएगा। इसके लिए क्वाड के नेता हिंद-प्रशांत में चीन को यूक्रेन की स्थिति का लाभ नहीं उठाने देने पर सहमत हुए है।

यूक्रेन पर रूस के हमले का जिक्र करते हुए किशिदा ने कहा कि हम इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में किसी को भी एकतरफा यथास्थिति में बदलाव की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह एक्शन एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की दिशा में अहम है। इंडो-पैसिफिक के लिए व्हाइट हाउस के कॉर्डिनेटर कर्ट कैंपबेल ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के बिगड़े हालात के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी अपनी पूरी नजर बनाए हुए हैं।

बातचीत और कूटनीति से हो यूक्रेन का समाधान: PM मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने इस वुर्चअल समिट में हिस्सा लिया। बैठक में यूक्रेन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बातचीत से हर मसले का हल निकलता है और यही शांति का आधार है। ऐसे में हमें हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत और कूटनीति से संकट को समाप्त करना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्वाड को भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के अपने मुख्य अहम मकसद पर ध्यान देना होगा। उन्होंने मानवीय और आपदा राहत, ऋण स्थिरता, सप्लाय चेन, क्लीन एनर्जी, रिलेशन और कैपेसिटी प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में सहयोग के ठोस और व्यावहारिक कदम उठाने की बात की। बैठक के दौरान नेताओं ने अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।
बैठक में सितंबर 2021 में आयोजित क्वाड समिट में तय किए गए मुद्दों की समीक्षा की गई। इस दौरान चारों देशों के नेताओं को ठोस नतीजे हासिल करने की दिशा में काम करना चाहिए और इस साल के अंत में जापान में होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले आपसी सहयोग को तेज करना चाहिए।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील