international news

रूस का सबसे बड़ा ऐलान, 36 देशों की एयरलाइंस पर लगाई पाबंदी

Raunak Pareek

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनियाभर के कई देशों के बीच प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया है. इन प्रतिबंधों से चिंतित रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विरोधियों को जवाब के देने के लिए बड़ी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के जरिए रूस ने 35 देशों के लिए अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार रूस ने ब्रिटेन, जर्मनी समेत 35 देशों के लिए अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है. देश के विमानन प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी.

रिपोर्ट्स की मानें तो रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक हाईलेवल मीटिंग की, जिसमें रूस के रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के चीफ मौजूद थे. पुतिन की इस मीटिंग का आयोजन पुतिन के ऑफिस क्रेमलिन में हुई.

ऐसे में ये भी खबर सामने आ रही है जब हाल ही में फ्रांस ने रूस के सभी खाते फ्रीज कर दिए हैं. अमेरिकी वित्त विभाग ने भी रूस के केंद्रीय बैंक और सरकारी निवेश कोष पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं. सूचना के अनुसार जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जापान, यूरोपीय संघ और अन्य देश अमेरिका के साथ मिलकर प्रतिबंधों के जरिये अब रूस के केंद्रीय बैंक को निशाना बना रहे हैं. ये कदम यूक्रेन पर रूस के हमले के जवाब में देखने को मिल रहा है.

वहीं पुतिन के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश के बाद और ज्यादा तनाव बढ़ गया है. अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों ने कहा कि वे यूक्रेन को अधिक स्टिंगर मिसाइल और लड़ाकू विमानों समेत हथियारों की आपूर्ति बढ़ाई गई हैं.

इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने सोमवार को बेलारूस सीमा पर एक रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक का ऐलान किया था. अब वहीं यूक्रेन पर रूस के हमले को पांच दिन हो गए हैं. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव की सड़कों पर युद्ध जारी है. जबकि सैनिक राजधानी कीव के नज़दीक पहुंच रहे हैं.

पुतिन का आदेश, परमाणु बलों को किया अलर्ट

दुनिया में शीत युद्ध के बाद लंबे समय से दबे हुए डर को सामने लाते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के परमाणु हथियारों को इस्तेमाल के लिए तैयार रखने के आदेश दे दिए है.उनका कहना है कि नाटो ने रूस के प्रति ‘आक्रामक बयान’ दिए थे और रूस पर लगाए कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का हवाला भी दिया.

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने एक समाचार चैनल को बताया कि पुतिन का रूस के परमाणु बलों को अलर्ट रहने की बात कहना काफी ज्यादा खतरनाक है और चिंता की बात है.

कीव के पास आए रूसी सैनिक

रूसी सैनिक कीव शहर के नजदीक आ गए हैं और खारकीव में सड़कों पर जंग छिड़ गई है. दक्षिण में सामरिक बंदरगाह हमलावरों के दबाव में आ रहे हैं. वहीं यूक्रेनी बलों ने कड़ा प्रतिरोध किया जिससे हमला धीमा होता दिखाई दे रहा है. वही दूसरी और अमेरिका के एक अधिकारी ने चेताया है कि शक्तिशाली रूसी बल इससे सबक सीखेंगे और अपनी रणनीति बनाएंगे जिससे हमला जारी रहेगा.

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट