जीवनशैली

क्या आपको भी आते हैं बुरे सपने? कहीं ये बीमारी तो नहीं, जानें...

Kunal Bhatnagar

सपने देखना अच्छी बात होती है पर क्या आपको पता है कि आपके सपने देखना आपको एक गंभीर बिमारी से ग्रसित कर सकती है। अरे नहीं नहीं… सारे तरह के सपने आपको बीमार नहीं कर सकते, लेकिन अगर आपको ज्यादा मात्रा में बुरे सपने आते है तो आप पार्किंसंस नामक बीमारी से ग्रसित हो सकते है। ऐसे में अगर आपकी उम्र 65 साल या उससे ज्यादा है तो यह बीमारी होने के ज्यादा चांस है।

इन लक्षणों को देखकर लगाया जाता है बिमारी का पता

इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो इसमें व्यक्ति को लंबे समय (10 साल) तक बुरे सपने आते है। इस बीमारी का पता तब चलता है, जब व्यक्ति अपने दिमाग से 60-80% तक डोपामाइन-रिलीजिंग न्यूरॉन खो चुका होता है। इस बीमारी के लिए महंगे टेस्ट कराने की जरुरत नहीं होती, सामान्य रुप से लोगों के हाव-भाव देखकर या उनसे पूछकर ही बीमारी का पता चल जाता है। इस रोग से पीड़ित लोग अपने हाथ, पैर और जबड़े में झटके महसूस करते हैं। साथ ही उनके शरीर का मूवमेंट भी नहीं हो पाता है।

65 साल से ज्यादा उम्र के लोग हो रहे ज्यादा बीमार

अगर आपकी उम्र 65 साल से ज्यादा है तो यह बीमारी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। रिसर्च बताती है कि इस उम्र में लोगों को सपनों से यह बीमारी बढ़ने की संभावना 2 गुना बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को इससे मानसिक तनाव से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा भी दोगुना हो जाता है।

पुरुषों को है बुरे सपने ज्यादा आने की संभावना

रिपोर्ट की माने तो पार्किंसंस से पीड़ित पुरुषों को महिलाओं की तुलना में ज्यादा परेशान करने वाले सपने आते हैं। वहीं महिलाओं को शुरुआती जीवन से ही बुरे सपनों आने की संभावना पुरुषों के मुकाबले ज्यादा होती है। पुरुषों में बुरे सपने आने की की शुरुआत न्यूरोडीजनेरेशन का भी संकेत होता है।

40 लाख से ज्यादा लोगों को है ये बीमारी

बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के न्यूरोलॉजिस्ट आबिदेमी ओटाइकू की स्टडी में यह खुलासा किया गया है कि पूरी दुनिया में इस बीमारी से 40 लाख लोगों ग्रसित है। यानी हर एक लाख में से 13 लोगों को यह बीमारी है। 12 साल में 3,818 बुजुर्ग पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखने के बाद यह रिपोर्ट सामने आई।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक