यात्रा

New Guidelines For Goa: गोवा जायें तो भूलकर भी न करें ये गलती, भारी पड़ सकती है अनदेखी

Kuldeep Choudhary

New Guidelines For Goa: गोवा में राज्य सरकार ने पर्यटकों की प्राइवेसी और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नई एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी के तहत अब टूरिस्ट के साथ या उनकी सोलो फोटो खींचने से पहले उनसे इजाजत लेना होगा। खासकर जब वे धूप में लेटे हों या फिर समुद्र में मस्ती कर रहे हों तब उनकी इजाजत के बिना फोटो नहीं खींच सकते।

ना ही अब गोवा में ओपन प्लेस में खाना नहीं पका सकते। ऐसा करने पर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। वहीं, बीच पर शराब पीने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नई एडवाइजरी में क्या है

  • ओपन प्लेस में कुकिंग करने पर 50 हजार तक का जुर्माना लग सकता है।

  • समुद्र तट (Beach) समेत दूसरे खुले क्षेत्रों में शराब पीने पर सख्त कार्रवाही होगी।

  • पर्यटकों की फोटो लेने से पहले इजाजत लेना होगा।

  • चट्टानों या खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने पर रोक।

  • रजिस्टर्ड होटल्स में ही रुकने की सलाह।

  • कम कीमत पर कार व बाइक खरीदने से बचने की सलाह।

  • अवैध दलालों या एजेंटों से दूर रहें। रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटों या रजिस्टर्ड ऑनलाइन पोर्टल से ही बुकिंग करें।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट