साभार- आज तक 
Nation

राहुल के बाद केजरीवाल का चीन अलाप, चीन के साथ व्यापार को लेकर कही ये बात...

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चीन को लेकर केंद्र सरकार को मास्टर प्लान दिया है। केजरीवाल ने कहा कि हमें चीन से व्यापार बंद कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन हमें आंखे दिखाकर जब-तब छोटे हमले कर लेता है।

Lokendra Singh Sainger

चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एट्री मार दी है। केजरीवाल ने चीन से व्यापार बंद करने की बात की है। उन्होंने देश के लोगों से चीन के सामान को बायकॉट करने की अपील की।

केजरीवाल ने कहा कि ये मुद्दा देश के हर एक नागरिक को पीड़ा देता आ रहा है। पिछले कई सालों से चाइना हमें आंखे दिखा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ सालों चीन हमें आंखे दिखाता रहता है। चीन जब-तब हम पर छोटे हमले कर लेता है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में केजरीवाल ने संबोदन के दौरान कहा कि 'चीन जो आतिक्रमण कर रहा है, इस पर इधर-उधर की बात की वजह कदम उठाएं जाए, चीन वस्तुओं के आयात पर रोक लगाई जाए।' उन्होंने इसे मास्टर प्लान भी बताया।

उन्होंने कहा आगे कहा कि, “हमें चीन की आर्थिक कमर तोड़नी है। इस साल के पहले 9 महीनों में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 103.63 अरब डॉलर को पार कर गया है। वहीं, घरेलू व्यापार घाटा बढ़कर 75.69 अरब डॉलर से अधिक हो गया है।” इस अवधि के दौरान, चीन से भारत का निर्यात 89.66 बिलियन डॉलर रहा।”

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार