राष्ट्रीय

MP: एक साथ 7 कर्मचारियों ने खाया जहर, कंपनी मालिक पर सैलैरी नहीं देने और अचानक नौकरी से निकालने का आरोप

इंदौर में एक निजी कंपनी के सात कर्मचारियों ने एक साथ कंपनी के बाहर जहर खा लिया, सभी को कंपनी से निकाल दिया गया था जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया। साथी कर्मचारियों ने बताया कि सभी खतरे से बाहर है, अस्पताल में उपचार जारी है।

Lokendra Singh Sainger

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी कंपनी के सात कर्मचारियों के कंपनी के बाहर एक साथ जहर खाने का मामला सामने आया है। उनके साथी कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत खतरे से है।

बताया जा रहा है कि सातों कर्मचारियों को मालिक ने कंपनी से अचानक बाहर निकाल दिया, जिससे कर्मचारियों ने डिप्रेशन में आकर ये कदम उठाया है।

यह मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की अजमेरा वायर कंपनी का है। इस कंपनी में मॉड्यूलर किचन का सामान बनाने का काम होता है। यहां पर 15 से 20 कर्मचारी काम करते है।

अचानक कंपनी से निकाले जाने से थे नाराज

कंपनी के एक कर्मचारी की ओर से बताया कि दो दिन पहले कंपनी के मालिक रवि बाफना और पुनीत अजमेरा ने सात कर्मचारियों को निकाल दिया, जिससे वह नाराज हो गए।

कंपनी ने जमनाधार विश्वकर्मा, दीपक सिंह, राजेश मेमियोरिया, देवीलाल करेडिया, रवि करेड़िया, जितेंद्र धमनिया और शेखर वर्मा को अचानक से ये कहकर कम्पनी से निकाल दिया कि अब कंपनी में आपके लिए कोई काम नहीं है। सातों कर्मचारी पिछले 20 सालों से इसी कंपनी में कार्यरत थे।

कंपनी की ओर से अचानक से निकाले जाने पर सभी डिप्रेशन में आ गये, जिसके चलते आज सुबह सभी कर्मचारी कम्पनी के गेट पर पहुंचे और वहां सभी ने एक साथ जहर खा लिया।

साथी कर्मचारियों ने सभी को एमवाय अस्पलात में भर्ती कराया गया है, जहां सभी खतरे से बाहर है। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

कंपनी बंद होने की वजह से नहीं दिया था सात महीने का वेतन- जांच अधिकारी

जांच अधिकारी अजय सिंह कुशवाहा का कहना है कि कंपनी में 20 कर्मचारी काम करते हैं और पिछले सात महीनों से कम्पनी का काम बंद था, कर्मचारियों को मालिक ने सात महीने का वेतन भी नहीं दिया था और सातों कर्मचारियों को बाणगंगा स्थित उनकी दूसरी फैक्ट्री में काम करने के लिए शिफ्ट कर दिया, जिसके कारण सभी ने जहर खा लिया।

जांच अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारियों का इलाज चल रहा है, जिसके चलते पुलिस उनके बयान नहीं ले पाई है। सबका बयान होने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार