राष्ट्रीय

अधीर रंजन ने मांगी राष्ट्रपति से माफी, पत्र में लिखा जुबान फिसलने से हो गई थी गलती

Deepak Kumawat

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश की पत्नी के बयान पर शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र भेजकर माफी मांगी है। अधीर ने चिट्ठी में लिखा- मैंने गलती से आपके लिए गलत शब्द इस्तेमाल कर लिया। मेरी जुबान फिसल गई। मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।

'राष्ट्रीय पत्नी' शब्द का किया था इस्तेमाल
बुधवार को दिल्ली के विजय चौक पर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अधीर रंजन ने राष्ट्रपति मुर्मू के लिए 'राष्ट्रीय पत्नी' शब्द का इस्तेमाल किया था। सत्तारूढ़ भाजपा सांसदों ने इसका कड़ा विरोध किया, साथ ही अधीर और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की चिट्‌ठी

महिला आयोग दे चुका नोटिस

राष्ट्रपति मुर्मू के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर को नोटिस भी भेजा है। उन्हें 3 अगस्त को सुबह 11.30 बजे तक जवाब देने को कहा गया है। इसी मामले में अधीर रंजन के खिलाफ मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान